Source: 
Live Hindustan
https://www.livehindustan.com/bihar/story-lok-sabha-election-bihar-12-candidates-have-criminal-cases-14-are-crorepatis-in-second-phase-adr-report-reveals-9782653.html
Author: 
Malay Ojha
Date: 
16.04.2024
City: 
Patna

Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर होने जा रहा है। मतदान की तारीख 26 अप्रैल है। इस चरण की पांचों सीटें जदयू के पास है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इसमें महज 3 (6 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाकव लड़ रही हैं। 50 में 12 उम्मीदवार यानी 24 फीसदी ऐसे हैं, जिन पर कोई न कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 9 यानी 18 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा कुल प्रत्याशियों में 14 उम्मीदवार (28 प्रतिशत) करोड़पति हैं। जबकि दूसरे चरणउम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.96 करोड़ रुपये है। यह खुलासा बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की जारी रिपोर्ट में किया गया है। दूसरे चरण का मतदान 5 लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका पर होने जा रहा है। मतदान की तारीख 26 अप्रैल है। इस चरण की पांचों सीटें एनडीए में जदयू के पास हैं। इन पर भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है।

आपराधिक स्थिति
उम्मीदवारों ने जो चुनावी हलफनामा दायर किया है, उनका विश्लेषण करने पर ये तथ्य सामने आए हैं। जदयू के दो उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि इसमें एक पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि राजद और कांग्रेस के 1-1 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें जदयू के मुजाहिद आलम व दुलालचंद गोस्वामी, राजद की बीमा भारती, कांग्रेस के अजीत शर्मा, एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान के नाम शामिल हैं। सबसे अधिक 41 मामले पूर्णिया के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर दर्ज हैं। 

जदयू-कांग्रेस-राजद के सभी उम्मीदवार करोड़पति
करोड़पति उम्मीदवारों की पार्टीवार स्थिति देखें, तो जदयू के सभी 5, कांग्रेस के सभी 3 और राजद के दोनों उम्मीदवार करोड़पति हैं। हालांकि पार्टी के आधार पर उम्मीदवारों की औसत संपत्ति के आंकड़े को देखें, तो जदयू के सभी 5 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3 करोड़ 31 लाख 84 हजार, कांग्रेस की 30 करोड़ 2 लाख 94 हजार और राजद के 2 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6 करोड़ 38 लाख 53 हजार रुपये है।

सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवार
तीन सबसे अधिक अचल और चल संपत्ति घोषित करने वाले उम्मीदवार कांग्रेस से ही हैं। इसमें पहले नंबर पर भागलपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा हैं, जिन्होंने 54 करोड़ 51 लाख 51 हजार रुपये की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की है। दूसरे नंबर पर कटिहार से तारिक अनवर, जिनकी घोषित संपत्ति 19 करोड़ 60 लाख 57 हजार तथा तीसरे नंबर पर किशनगंज के मोहम्मद जावेद हैं, इनकी संपत्ति 15 करोड़ 96 लाख 75 हजार रुपये है।

वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवारों में कटिहार से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के मरंग हंसदा हैं, जिन्होंने 8 हजार 878 रुपये की संपत्ति दिखाई है। दूसरे नंबर पर पूर्णिया से बासपा उम्मीदवार अरुण दास (25 हजार रुपये) और तीसरे नंबर पर किशनगंज से स्वतंत्र उम्मीदवार मो. गुफरान जमाली हैं, इन्होंने 52 हजार रुपये की संपत्ति बताई है। जिन तीन उम्मीवारों ने सबसे ज्यादा अपने ऊपर देनदारी दिखाई है, उसमें अजीत शर्मा, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (पूर्णिया) और मोहम्मद जावेद हैं। 

अजीत शर्मा सबसे अधिक सालाना आय वाले, संतोष दूसरे नंबर पर 
जबकि आयकर विवरण में जिन तीन उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा अपनी वार्षिक आय घोषित की है, उसमें पहले नंबर पर कांग्रेस के अजीत शर्मा ही हैं। इन्होंने 86 लाख से अधिक की वार्षिक आय बताई है। दूसरे नंबर पर जदयू के पूर्णिया से उम्मीदवार संतोष कुमार, जिन्होंने 66 लाख 91 हजार वार्षिक तथा इसके बाद कांग्रेस के किशनगंज उम्मीदवार मो. जावेद हैं, जिनकी वार्षिक आय 60 लाख रुपये से अधिक है।

उम्मीदवारों की शैक्षणिक स्थिति
अगर सभी प्रत्याशियों की शैक्षणिक स्थिति को देखें, तो 50 में 32 फीसदी (16 उम्मीदवार) की शैक्षणिक योग्यता 8वीं और 12वीं के बीच है। 26 (52 फीसदी) की योग्यता स्नातक और इससे अधिक है। सिर्फ एक की योग्यता डिप्लोमा और एक ने डॉक्टर तथा 7 उम्मीदवारों की योग्यता सिर्फ साक्षर है। इसके अलावा सिर्फ 3 उम्मीदवारों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। 9 की 31 से 40 वर्ष और 20 की 41 से 50 वर्ष के बीच है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method