Source: 
TV9 Hindi
https://www.tv9hindi.com/state/gujarat/adr-report-gujarat-elections-congress-candidates-criminal-history-bjp-candidates-gujarat-vidhan-sabha-chunav-au239-1546599.html
Author: 
Date: 
08.11.2022
City: 

राष्ट्रीय दलों में बीजेपी के 442 सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति 5.87 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस के 226 सांसदों और विधायकों की औसत घोषित संपत्ति 6.32 करोड़ रुपये है.

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. वहीं दागी उम्मीदवारों को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (GEW) ने 2004 से सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों का विश्लेषण किया है. वहीं इस रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं. इसमें एडीआर और जीईडब्ल्यू के मुताबिक, 2004 के बाद से, कांग्रेस ने बीजेपी की तुलना में अधिक दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

इस रिपोर्ट में 2004 से गुजरात में संसदीय या विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कुल 6,043 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया. इसी तरह, 2004 के बाद संसद या विधानसभा में सीटों पर कब्जा करने वाले कुल 685 सांसदों और विधायकों का भी विश्लेषण किया गया है.

कांग्रेस के 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी

2004 से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले 684 उम्मीदवारों में से 162 यानी 24 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं कांग्रेस के 659 उम्मीदवारों में से 212 यानी 32 प्रतिशत ऐसे थे, जिनकी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, बसपा के 533 उम्मीदवारों में से 65 (12 प्रतिशत), आप के 59 उम्मीदवारों में से 7 (12 प्रतिशत) और 2,575 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 291 (11 प्रतिशत) ने भी अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

23 प्रतिशत सांसद-विधायक दागी

राज्य में 2004 के बाद से हुए विभिन्न चुनावों में विजयी होने वाले उम्मीदवारों में, बीजेपी के टिकट पर चुने गए 442 सांसदों और विधायकों में से 102 यानी 23 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. वहीं 226 सांसदों में से 80 (35 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. कांग्रेस के टिकट पर चुने गए विधायकों और पांच निर्दलीय सांसदों और विधायकों में से 3 (60 फीसदी) ने आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

सांसदों-विधायकों की संपत्ति में भी कांग्रेस आगे

राष्ट्रीय दलों में बीजेपी के 442 सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति 5.87 करोड़ रुपये है, जबकि कांग्रेस के 226 सांसदों और विधायकों की औसत घोषित संपत्ति 6.32 करोड़ रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी में आपराधिक मामलों वाले सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति 9.19 करोड़ रुपये थी, जबकि कांग्रेस की 8.79 करोड़ रुपये थी. हालांकि, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले राकांपा सांसद और विधायक 19.97 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर थे.

6043 उम्मीदवारों में से 6 प्रतिशत महिलाएं

एडीआर-जीईडब्ल्यू की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विश्लेषण किए गए 6,043 उम्मीदवारों में से केवल 383 यानी 6 प्रतिशत ही महिलाएं हैं, जबकि 2004 से गुजरात में चुनाव लड़ने वाली 383 महिलाओं में से पांच प्रतिशत (21 उम्मीदवारों) ने आपराधिक मामले घोषित किए थे. दूसरी ओर, 17 प्रतिशत पुरुष उम्मीदवारों (951) ने आपराधिक मामले घोषित किए थे. पुरुष सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति 6.02 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी महिला समकक्षों की औसत संपत्ति 5.62 करोड़ रुपये है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method