Skip to main content
Date

राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे को लेकर हमेशा ही कमशकश बनी रहती है। क्यूंकि अज्ञात सोर्सेज से मिलने वाले चंदे को लेकर पार्टियां काफी हेरा-फेरी करती है।

नए नियम के मुताबिक अब सभी दलों को अपनी इनकम सोर्सेज की जानकारी देनी है जो उन्हें बीस हजार से ज्यादा मिला है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो साल 2015-2016 में सबसे ज्यादा इनकम बीजेपी और उसके बाद कांग्रेस को हुई है।

इस दौरान इन राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे की डिटेल कुछ इस तरह हैं:

बीजेपी को 570.86 करोड़ रुपए,

कांग्रेस को 261.56 करोड़ रुपए

सीपीएम को 107.48 करोड़ रुपए

बसपा को 47.385 करोड़ रुपए

एआईटीएसी को 34.578 करोड़ रुपए

एनसीपी को 9.137 करोड़ रुपए

सीपीआई को 2.17 करोड़ रुपए

 ये सभी आंकड़े वह हैं जो राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को दिए हैं। इस मामले में सबसे पहले नंबर पर बीजेपी और दूसरे नंबर पर कांग्रेस हैं।
जबकि सभी पार्टियों के कुल इनकम को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 1033.18 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को 76.85 करोड़ रुपया 20 हजार से ज्यादा चंदे के जरिए ज्ञात सोर्स से मिला है। वहीं कांग्रेस को 37.22 करोड़ रुपए इस ज्ञात स्त्रोत के जरिए मिले हैं।


abc