Source: 
Author: 
Date: 
02.07.2018
City: 

अगले सत्र से लोकसभा में सदस्य रोजाना केवल पांच सवाल ही पूछ सकते हैं। अब तक सांसदों को रोजाना दस सवाल तक पूछने की छूट थी। लोकसभा के स्पीकर का नया निर्देश अगले सत्र से प्रभावी होगा, जो कि 16वीं लोकसभा का 15वां सत्र होगा।

लोकसभा के प्रश्न विभाग ने एक बयान में कहा कि सदन के सदस्य स्पीकर के निर्देश पर इस बात से अवगत हैं कि एक दिन में वह दस से ज्यादा सवाल का नोटिस नहीं दे सकते। लोकसभा में प्रतिदिन 230 से ज्यादा प्रश्नों के नोटिस आने के बाद स्पीकर के निर्देश 10बी में संशोधन करना पड़ा है। 

लोकसभा के महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के हस्ताक्षर वाले बयान में कहा गया है कि नए संशोधन के मुताबिक सदस्यों द्वारा रोजाना पूछे गए प्रश्नों की संख्या 10 से घटाकर पांच कर दी गई है। यदि कोई सदस्य पांच से ज्यादा प्रश्न पूछने का नोटिस देता है, तो शेष सवाल अगले दिन लिए जाएंगे।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method