Skip to main content
Date

इटानगर, प्रेट्र। अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ रहे 184 उम्मीदवारों में से खांडू के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। बता दें कि अरुणाचल में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के भी चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान उम्मीदवारों की ओर से दाखिला नामांकन पत्रों की जांच के बाद एडीआर ने पाया कि खांडू ने अपनी संपत्ति करीब 163 करोड़ रुपये घोषित की है। 

खांडू के बाद कांग्रेस के लोंबो तायंग सबसे धनवान व्यक्ति हैं। लोंबो ने अपनी संपत्ति 148 करोड़ रुपये घोषित की है। लोंबो के मुताबिक उनके पास एक अरब 13 करोड़ 52 लाख 21 हजार 594 रुपये की चल और 35 करोड़ एक लाख 84 हजार 400 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, खांडू के पास एक अरब 43 करोड़ 87 लाख 82 हजार 786 रुपये की चल और 19 करोड़ 62 लाख 75 हजार 356 रुपये की अचल संपत्ति है। बता दें कि खांडू तीसरी बार मुक्तो विधानसभा सीट से मैदान में हैं। 

एडीआर के मुताबिक उसने चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल 184 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद पाया कि इनमें से 131 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनमें से 67 के पास 5 करोड़ से ज्यादा और 44 उम्मीदवारों के पास 2-5 करोड़ की संपत्ति है। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9.86 करोड़ रुपये है। 

तीसरे नंबर पर हैं भाजपा उम्मीदवार सेरिंग ताशी
खांडू और लोंबो के बाद सेरिंग ताशी तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। तवांग विधानसभा से उम्मीदवार ताशी के पास 109 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें से 97 करोड़ 10 लाख 97 हजार 522 रुपये की चल और 12 करोड़ 32 लाख 96 हजार 250 रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। 

2014 में थे 60 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में 148 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनसमें से 60 फीसदी यानि 88 उम्मीदवार करोड़पति थे। इस बार सबसे ज्यादा 54 करोड़पति उम्मीदवार भाजपा से मैदान में हैं। कांग्रेस के 30 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा 11 में 5 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित की है। 

कांग्रेस उम्मीदवार के पास कोई संपत्ति नहीं
जहां एक और भाजपा के पास सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने दावा किया है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। इसके अलावा जनता दल (सेक्युलर) के एक उम्मीदवार ने केवल पांच हजार रुपये और दूसरे ने केवल 75, 365 रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य उम्मीदवार मार्जम कर्बाक ने करीब सवा लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। 


abc