Source: 
Author: 
Date: 
18.12.2018
City: 

एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बीजेपी ने अपनी कुल आय 1027.34 करोड़ रुपये की घोषित की थी, जिसमें से उसने 758.47 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता के लिहाज से ही देश में नंबर वन नहीं है, बल्कि इनकम के मामले में भी वह सबसे आगे है. बीते वित्त वर्ष में पार्टी को चंदे के रूप में एक हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि प्राप्त हुई, जिसमें से 700 करोड़ से ज्यादा उसने खर्च कर दी.  

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बीजेपी ने अपनी कुल आय 1027.34 करोड़ रुपये की घोषित की थी, जिसमें से उसने 758.47 करोड़ रुपये (74 फीसदी) खर्च कर दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है.

रिपोर्ट के मुताबिक 2017-18 में बसपा की कुल आय 51.7 करोड़ रुपये थी, जिसमें से पार्टी ने महज 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपये ही खर्च किए हैं.

सीपीएम की 2017-18 में कुल आय 104.85 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 79 फीसदी खर्च किए हैं. वहीं, सीपीआई की 1.55 करोड़ रुपये की आय थी, जिसमें 70.8 फीसदी खर्च किए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की 2017-18 में 5.17 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 34.2 फीसदी खर्च किए हैं. एनसीपी एकमात्र पार्टी है जिसने आय से अधिक खर्च किए हैं. एनसीपी को 2017-18 में 8.15 करोड़ रुपये की कुल आय हुई था और उसने 8.84 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस तरह से पार्टी ने 108.5 फीसदी खर्च किए हैं. वहीं, एडीआर के मुताबिक कांग्रेस ने 2017-18 आय की अपनी ऑडिट रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं की है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method