Skip to main content
Source
Jan Jeevan Ki Jhanki
Date
City
Almora

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल का मतदाता जागरूकता अभियान आज दसवें दिन कुमाऊं मंडल के राजनीती की हृदयस्थली कहे जाने वाले अल्मोड़ा में जारी रहा। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के प्रदेश समन्वयक 'सैनिक शिरोमणि' श्री मनोज ध्यानी के नेतृत्व में चल रहे अभियान दल के सदस्यों में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री रविंद्र कुमार प्रधान, शिक्षा विद एवम आरटीआई क्लब के सचिव श्री यज्ञभूषण शर्मा, प्रदेश दिव्यांग संघ के नेता एवम शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष श्री बृजमोहन सिंह नेगी एवम युवा खुशपाल सिंह राणा सम्मिलित हैँ। एडीआर - उत्तराखंड इलेक्शन वॉच अभियान दल ने अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान द्वारहाट विधानसभा, रानीखेत विधानसभा सभा, सल्ट विधानसभा और अल्मोड़ा विधानसभा में अब तक सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। अल्मोड़ा में चलाये गए अभियान के तहत एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का अभियान दल आज उत्तराखंड छात्र संगठन के बीच शिखर होटल में सम्पन्न सम्मेलन में गया व एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल ने छात्रों युवाओं को एडीआर के डाटा की बारीकीयों को समझाया व उनसे स्वच्छ व साफ सुथरे लोकतंत्र के लिये कार्य करने का आह्वान किया।

इससे पूर्व एडीआर - उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का अभियान दल उदय शंकर नाट्य अकादमी भी गया व वहाँ पर अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के 100 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम में आये विधि वेताओं से भी मिला। व अभियान दल ने एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के पर्चो को बड़ी मात्रा में बांटा। एवम छोटे छोटे समूहों में अधिवक्ताओं से जन संवाद भी किया। एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल के प्रदेश समन्वयक ने वहाँ पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति जस्टिस रविंद्र मैठानी को एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसे उन्होंने सराहा व शुभकामनायें भी दी।

एडीआर -उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का अभियान दल रास्ते में रुक रुककर नागरिकों को सम्बोधित करते रहे व उन्हें रिसर्च डाटा उपलब्ध करवाते रहे, ताकि जनता को पता चल सके कि विधानसभा चुनाव में मनी पॉवर व मसल पॉवर का बोलबाला कितना खतरनाक रुप धारण कर चुका है। अल्मोड़ा में अभियान दल को प्रखर समाज सेवी राजनीती कर्मी एडवोकेट श्री पी.सी. तिवारी, एडवोकेट श्री जीवन चंद, एडवोकेट श्री नारायण राम, एडवोकेट स्निगधा तिवारी, एडवोकेट डीके जोशी, एडवोकेट मनोज पंत, एडवोकेट दिनेश पांडे, आदि से भेंट हुई व सकारात्मक चर्चा हुई। मीडिया को जारी स्टेटमेंट में एडीआर - उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल ने यह प्रेस स्टेटमेंट दी गई हैँ।:-

"एडीआर द्वारा संकलित डाटा निर्वाचन के समय प्रत्याशियों द्वारा भरे गए चुनावी पर्चे में भरे गए चुनावी विवरण के आधार पर तैयार है। एडीआर के द्वारा संकलित डाटा के आधार पर ऐसा निष्कर्ष निकल रहा है कि 50 प्रतिशत से अधिक विधायकों पर निर्वाचन पर्चा भरने के समय आपराधिक मुकदमे रहे थे। इसी प्रकार से पिछले निर्वाचन पत्र (2017 में) भरने के वक्त 70 प्रतिशत से अधिक विधायक करोड़पति विधायक थे। यदि वर्ष 2017 के समय भरे निर्वाचन पत्रों के डाटा का वर्ष 2012 के समय भरे निर्वाचित विधायकों के डाटा के साथ तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो पता चल रहा है कि जहाँ 2012 में 19 विधायकों पर आपराधिक मुकदमे चल रहे थे वहीं 2017 में यह संख्या बढ़कर 20 हो गई थी। विधायकों पर गंभीर मुकदमे जैसे कि हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती आदि की बात की जाए तो जहां 2012 में 05 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे थे वहीं यह संख्या 2017 में बढ़कर 14 हो गईं थी। 2017 में 2012 के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या भी 32 से बढ़कर 46 हो गई। 2017 के आंकड़े विश्लेषण करने में अभी तक केवल 65 विधायकों का विश्लेषण किया है यदि 5 और विधायकों का विश्लेषण करें तो यह संख्या बढ़ भी सकती है। एडीआर का एकमात्र मकसद मतदाताओं तक समुचित जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें उस सूचना से लैस करना है ताकि वह बतौर जागरूक मतदाता चुनाव में एक बेहतर निर्णय ले सकें जिससे लोकतंत्र अपराधियों और पैसा वालों की मुठ्ठी में ही कैद होकर न रह जाए।"_ - *'सैनिक शिरोमणि' मनोज ध्यानी, प्रदेश समन्वयक - एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)* 

"अभियान दल के सदस्यों द्वारा बड़ी मात्रा में पर्चे पत्र बांटकर एडीआर - उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के द्वारा संकलित डाटा से मतदाताओं को अवगत कराते हुए जागरूक किया है। ADR उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के अभियान दल के द्वारा यह प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि जन-सरोकारों के लिए क्रियाशील प्रबुद्ध जन संगठन, मीडिया समूह, मतदाता इस बात पर निगाह बनाए रखें यदि किसी भी राजनैतिक दल द्वारा अपने उम्मीदवारों का अपराधिक विवरण टीबी, अखबार एंव सोशल मीडिया में तीन बार प्रचारित प्रसारित किया है अथवा नहीं।"_- *यज्ञभूषण शर्मा, सचिव आरटीआई क्लब एवम सदस्य अभियान दल* 

"ADR उत्तराखंड इलेक्शन वॉच विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा अर्जित की गई आय एंव व्य्य का व्यौरे भी अपने पर्चो के द्वारा कर रही है। ADR उत्तराखंड इलेक्शन वॉच का अभियान मेरा वोट मेरा उत्तराखंड नाम से संचालित हो रहा है एंव आगामी चुनाव में जनता से अनुरोध किया जा रहा है एक साफ छवि वाले और ईमानदार उम्मीदवार को मतदान करने की शपथ लें जो कि अच्छा काम करें मतदाताओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वह जाति, धर्म, पंत, लिंग, धन व उपहार के आधार पर मतदान ना देकर एक जिम्मेदार मतदाता बने।"_= *रविंद्र कुमार प्रधान, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ (पंजी0) एवम सदस्य अभियान दल*

"मतदाताओं को इस बात के लिए भी जागरूक बनाया जा रहा है कि यदि कोई भी उम्मीदवार साफ छवि का नहीं है तो वह नोटा को भी विकल्प के रूप में अपना सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में जबकि राजनीतिक दल किसी ईमानदार, दाग रहित व्यक्ति को टिकट नहीं देते हैँ और मतदाता को यह लगता हों कि दलीय अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों में कोई भी सही विकल्प नहीं बन रहा है तो नोटा कारगर सिद्ध होता है, उससे यह संदेश प्रवाहित होता है कि राजनीतिक दल ईमानदार और जन सरोकारों के पक्ष की राजनीती देने में नाकामयाब सिद्ध हो रहे हैँ।"_= *बृजमोहन सिंह नेगी अध्यक्ष शार्प विकलांग समिति एवम सदस्य अभियान दल*

समाचार लिखे जाने तक एडीआर - इलेक्शन वॉच का अभियान दल अल्मोड़ा से आगे बढ़ नैनीताल की ओर रवाना हो गया है। यह अभियान दल 20 दिन की पहाड़ से पहाड़ की यात्रा के दूसरे पड़ाव में गढ़वाल मंडल का दौरा पूरी करके कुमाऊं मंडल के दौरे पर है व पिथौरागढ़ तक जायेगा।

विदित रहे कि एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) राष्ट्र के 1200 से अधिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व समूह है जो कि सासंदों एवं विधायकों एवं चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के स्वघोषित निर्वाचन पत्रों का संकलन कर उस डाटा को जनता के समक्ष लाता है। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच उसकी उत्तराखंड की प्रादेशिक ईकाई है एवं इसका अभियान दल 18 नवम्बर से पहाड़ से पहाड़ तक कि यात्रा देहरादून से होते हुए चकराता, लाखामंडल, पुरोला, बड़कोट , उत्तरकाशी, धनौल्टी, चम्बा, टिहरी, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, जखोली, अगस्त्यमुनि, बांसवाड़ा, उखीमठ, तुंगनाथ, गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, लंघासू, कर्णप्रयाग, आदिबद्री, भराड़ीसैण, गैरसैण में सघन प्रचार प्रसार करते हुए कुमाऊं मंडल में आगे बढ़ रहा है। इस अभियान दल का नेतृत्व उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपने शरीर को गोलियों से छलनी करवा चुके प्रखर राज्य आंदोलनकारी जो कि एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच के समन्वयक भी हैँ 'सैनिक शिरोमणि' श्री मनोज ध्यानी के साथ आरटीआई क्लब के सचिव श्री यज्ञ भूषण शर्मा, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी श्री रविन्द्र कुमार प्रधान, शार्प विकलांग संघ के अध्यक्ष श्री बृजमोहन नेगी, युवा नेता श्री खुशपाल सिंह राणा सम्मिलित हैं।