Source: 
लाइव हिंदुस्तान
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-rajya-sabha-mps-uttarakhand-richest-mp-adr-report-8602583.html
Author: 
Himanshu Kumar Lall
Date: 
21.08.2023
City: 
Dehradun

उत्तराखंड के तीनों राज्यसभा सांसदों में कल्पना सैनी सबसे अमीर हैं। उत्तराखंड के किसी भी सांसद पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। एडीआर ने हाल में राज्यसभा के 225 सांसदों की सम्पत्ति की रिपोर्ट दी।

उत्तराखंड के तीनों राज्यसभा सांसदों में कल्पना सैनी सबसे अमीर हैं। उत्तराखंड के किसी भी सांसद पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। एडीआर ने हाल में राज्यसभा के 225 सांसदों की सम्पत्ति, शिक्षा और अपराधिक मुकदमों को लेकर साल 2023 की रिपोर्ट जारी की है।

उत्तराखंड में रिपोर्ट जारी करते हुए एडीआर के समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि उत्तराखंड से राज्यसभा के कुल तीन सांसद हैं। इसमें जुलाई 2022 में निर्वाचित सांसद कल्पना सैनी के पास सर्वाधिक 7.11 करोड़ की सम्पत्ति है, इसमें 1.82 करोड़ की चल और 5.29 करोड़ की अचल सम्पत्ति शामिल है।

दूसरे स्थान पर नवंबर 2020 में निर्वाचित नरेश बंसल ने कुल 4.34 करोड़ की सम्पत्ति घोषित की है। बंसल के पास 2.23 करोड़ की चल और 2.11 करोड़ की अचल सम्पत्ति है। जबकि भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व सांसद अनिल बलूनी सबसे पीछे हैं।

उनके पास सबसे कम 2.62 करोड़ की सम्पत्ति है, जिसमें 61.96 लाख की चल और दो करोड़ की अचल सम्पत्ति शामिल है। उत्तराखंड के तीनों सांसदों की सम्पत्ति का कुल मूल्य 14.08 करोड़ है। अच्छी बात यह है कि उत्तराखंड के तीनों सांसदों में एक पर भी गंभीर प्रकृति का आपराधिक केस दर्ज नहीं है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method