रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा है। इसके प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 4.48 करोड़ है।
बसपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.55 करोड़ है, जबकि निर्दलियों की औसत संपत्ति भी 1.04 करोड़ है। कांग्रेस के सबसे अधिक 52 (74 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि, भाजपा ने 48 (69 फीसदी) करोड़पतियों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें मामले में अन्य राजनीतिक दल भी पीछे नहीं हैं।
बसपा ने 19 (24 फीसदी), उक्रांद ने 13 (24 फीसदी) और सपा ने 20 में से चार (20 फीसदी) करोड़पतियों को टिकट दिया है। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे 261 में से 53 (20 फीसदी) उम्मीदवार भी करोड़ों के मालिक हैं।
पांच करोड़ या अधिक ------------ 34
दो से पांच करोड़ ----------------- 73
50 लाख से दो करोड़ ------------ 189
10 से 50 लाख ----------------- 162
दस लाख से कम --------------- 179
13 फीसदी बढ़े करोड़पति प्रत्याशी
इस वर्ष चुनाव लड़ने वाले करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 2012 में कुल 18 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। जबकि इससे पहले 2007 में हुए विधानसभा चुनावों में इनकी संख्या महज 11 फीसदी थी।