Skip to main content
Source
Republic Bharat
https://www.republicbharat.com/elections/36-percent-candidates-in-rajyasabha-elections-have-criminal-record/
Author
Dalchand Kumar
Date

ADR रिपोर्ट कहती है कि राज्यसभा चुनाव के 36 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए। इनमें से 17 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं।

Rajya Sabha Election 2024 : दो दिन बाद 27 फरवरी को देश में राज्यसभा के चुनाव हैं। 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए मैदान में 59 उम्मीदवार उतरे हुए हैं। हालांकि एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 36 प्रतिशत उम्मीदवार आपराधिक मामलों में शामिल है। ये रिपोर्ट  एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने जारी की है। एडीआर ने नेशनल इलेक्शन वॉच के साथ मिलकर 59 उम्मीदवारों में से 58 के हलफनामों का विश्लेषण किया है।

चुनाव अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि राज्यसभा चुनाव के 36 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इनमें से 17 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं, जबकि एक उम्मीदवार पर हत्या की कोशिश से संबंधित (धारा 307) मुकदमा है।

BJP के 27%, कांग्रेस के 67% उम्मीदवारों पर केस

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों में बीजेपी के 30 में से 8 उम्मीदवार, कांग्रेस के 9 में से 6 उम्मीदवार, तृणमूल कांग्रेस के 4 में से एक उम्मीदवार, समाजवादी के 3 में से 2 उम्मीदवार, वाईएसआरसीपी के 3 में से एक उम्मीदवार, राजद के 2 में से एक उम्मीदवार, बीजद के 2 में से एक उम्मीदवार और बीआरएस के एक उम्मीदवार शामिल हैं।

गंभीर अपराध वाले मामलों में आरोपी उम्मीदवारों में बीजेपी के 30 में से 3, कांग्रेस के 9 में से 4, टीएमसी के 4 में से एक, सपा के 3 में से एक, बीआरएस के एक उम्मीदवार शामिल हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों के मापदंड

  • 5 साल या उससे ज्यादा सजा वाले अपराध
  • गैर जमानती अपराध
  • चुनाव से संबंधित अपराध (धारा-171, रिश्वतखोरी)
  • सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध
  • हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित अपराध
  • लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में उल्लेखित अपराध (धारा-8)
  • भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम कानून के तहत अपराध
  • महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित अपराध

abc