Skip to main content
Source
msn
https://www.msn.com/hi-in/news/other/tripura-assembly-election-%E0%A4%8F%E0%A4%A1-%E0%A4%86%E0%A4%B0-%E0%A4%95-%E0%A4%B0-%E0%A4%AA-%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%96%E0%A5%81%E0%A4%B2-%E0%A4%B8-17-%E0%A4%AB-%E0%A4%B8%E0%A4%A
Author
Dev Kashyap
Date

त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इस बार कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 17 फीसदी (45) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 16 फीसदी (41) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। त्रिपुरा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

एडीआर के मुताबिक, कुल 13 कांग्रेस उम्मीदवारों में से 54% (7), 43 माकपा उम्मीदवारों में से 30% (13) और भाजपा के 55 उम्मीदवारों में से 16% (9) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अमीर उम्मीदवारों को टिकट दिया। भाजपा के 55 उम्मीदवारों में 31% (17), कांग्रेस के 13 उम्मीदवारों में 46%  (6) और माकपा के 43 उम्मीदवारों में 16%  (7) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। 

54 फीसदी उम्मीदवार पांचवीं पास

विश्लेषण से पता चला कि कुल 259 उम्मीदवारों में से 54% (139) ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 45% (116) उम्मीदवारों ने स्नातक या इससे ऊपर की शैक्षिक योग्यता होने की घोषणा की है। दो उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं और दो उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है। वहीं, 24 प्रतिशत (63) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है।


abc