Skip to main content
Source
Workersunity
https://www.workersunity.com/news/prime-news/bjp-is-indias-richest-party-bjp-accounts-for-76-7-of-the-total-income-of-six-national-parties/
Author
Abhinav Kumar
Date

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छह राजनीतिक दलों ने साल 2022-23 की अपनी आय घोषित कर दी है. जो 3077 करोड़ रुपये है. इसमें से लगभग 2361 करोड़ रुपये बीजेपी की आय है.

एडीआर के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है.

कांग्रेस ने 452.375 करोड़ रुपये की आय घोषित की है जो इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है. ये राशि छह दलों की कुल आय का 14.70 फ़ीसदी है.

कांग्रेस के अलावा बीएसपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी और सीपीआई(एम) ने अपनी आय घोषित की है.

एनडीआर के अनुसार वित्तीय साल 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है. साल 2021-22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ थी जो 2022-23 में बढ़ कर 2360.844 करोड़ हो गई.

इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय साल 2021-22 में 44.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2022-23 में 85.17 करोड़ हो गई जो 91.23 फ़ीसदी का उछाल है.

कांग्रेस ने बताया है कि उसकी आय 452.375 करोड़ थी लेकिन कुल खर्च 467.135 करोड़ रहा.

वहीं बीजेपी ने बताया कि उसकी आदमनी 2022-23 में 2360.844 करोड़ रुपये थी लेकिन खर्च 1361.684 करोड़ रुपये है.

एडीआर के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022 -23 के बीच बीजेपी की आय में काफी इजाफा हुआ है. साल 2021 – 22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ थी जो 2022 -23 में बढ़कर 2360.844 करोड़ हो गई.