Source: 
Author: 
Date: 
10.03.2018
City: 
New delhi

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति को लेकर ताजा रिपोर्ट जारी की है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 तक सत्तारूढ़ रही समाजवादी पार्टी की संपत्ति में पांच वर्षों के दौरान 198 फीसद का इजाफा हुआ है। समाजवादी पार्टी की कुल संपत्ति की कीमत 635 करोड़ रुपये है जो कि किसी भी क्षेत्रीय पार्टी की तुलना में सबसे ज्यादा है।

एडीआर ने ये आंकड़े 2011-12 और 2015-16 में इन दलों की ओर से चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को दी गई जानकारी के आधार पर जुटाए हैं। वित्तीय वर्ष 2011-12 में सपा की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ थी जो कि साल 2015-16 में बढ़कर 634.96 करोड़ हो गई।

वहीं एआईएडीएमके की संपत्ति जहां साल 2011-12 में 88.21 करोड़ रुपये थी वो साल 2015-16 में 155 फीसदी बढ़ गई और उसकी संपत्ति 224.87 करोड़ आंकी गई। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना की संपत्ति में 92 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है। नवंबर 2012 में इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 2012-13 में इसके पास 1.16 करोड़ की संपत्ति थी। 2015-16 में यह बढ़कर 3.76 करोड़ हो गई।

आपको बता दें कि पार्टियों ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है उसमें अचल संपत्ति, लोन, एडवांस, एफडीआर, टीडीएस और निवेश और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। साल 2015-16 में सबसे ज्यादा संपत्तियां एफडीआर में आंकी गई हैं। जो कि करीब 1054.8 करोड़ रुपये है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method