Source: 
ETV भारत
https://www.etvbharat.com/hindi/himachal-pradesh/state/shimla/55-percent-candidates-millionaires-in-himachal-criminal-cases-against-94-candidates-out-of-412-in-himchal-assembly-elections-2022/hp20221103191851664664847
Author: 
Date: 
03.11.2022
City: 
Shimla

हिमाचल विधानसभा के लिए चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों में 55 फीसदी करोड़पति हैं. कुल 412 प्रत्याशियों में से 226 यानी 55 फीसदी करोड़पति हैं. वहीं, 23 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं यानी उन पर केस चले हैं. उनमें से 12 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 2017 में 337 में से 158 प्रत्याशी करोड़पति थे. अब उनकी संख्या बढ़ गई है. कांग्रेस के 68 में से 61 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. भाजपा के 68 में से 56 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के भी 67 में से 35 प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. माकपा के 11 में से चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. (55 Percent candidates millionaires in Himachal) (millionaires candidates in Himachal)

412 में से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले: विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 94 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों को घोषित किया है. पिछले चुनाव में 337 में से 61 यानी 18 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक मामलों वाले थे. अभी पचास फीसदी ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं. कुल पांच उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले दर्शाए हैं. तीन उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले हैं. दो उम्मीदवार हत्या के प्रयास वाले मामलों के हैं. (Criminal cases against 94 candidates) (Himachal Pradesh Election news)

Criminal cases against candidates in himachal

412 में से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा: वहीं, सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौपाल के बलवीर वर्मा हैं. उनके पास 128 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर विक्रमादित्य सिंह हैं. उनके पास 101 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. इसी तरह जीएस बाली के बेटे रघुवीर बाली के पास 92 करोड़ से अधिक, चौधरी राम कुमार के पास 73 करोड़ रुपए, आम आदमी पार्टी के अभिषेक सिंह के 65 करोड़ से अधिक, कांग्रेस के राजेश शर्मा के पास 61 करोड़ रुपए से अधिक, मंडी से अनिल शर्मा के पास 57 करोड़ से अधिक, निर्दलीय संजय पराशर के पास 36 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स से जुड़े और स्टेट रिसोर्स सेंटर शिमला के निदेशक डॉ. ओपी भूरेटा के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है. (Himchal assembly Elections 2022 ) (Himachal Pradesh poll result)

99 प्रत्याशियों में से 45 प्रत्याशी करोड़पति: चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे 99 प्रत्याशियों में से 45 प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी व सैनिक समाज पार्टी के एक-एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और वो दोनों भी करोड़पति . सबसे कम संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार हैं. इन तीन की संपत्ति तीन हजार से 7400 रुपए तक है. वहीं, पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 86 है. इसके अलावा 2 करोड़ से पांच करोड़ वाले 76 प्रत्याशी हैं. (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method