कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 12 को होनेवाले मतदान में करीब एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। इस बार चुनाव मैदान में 2655 उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इनमें से 2560 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, 35 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं 15 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज है।
आइये जानते है किसके कितने करोड़ति हैं-
पार्टी कुल प्रत्याशी करोड़पति प्रत्याशी
बीजेपी 224 208 (93%)
कांग्रेस 220 207(94%)
जेडीएस 199 154(77%)
जेडीयू 25 13(52%)
आप 27 9(33%)
कई दागी भी चुनावी मैदान में
• 391 (15%) प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी है।
• 254 (10%) पर गंभीर आपराधिक मामले अदालतों में लंबित
• 4 प्रत्याशियों पर हत्या के मुकदमे, 23 महिलाओं के खिलाफ अपराध