Skip to main content
Date

देश में राष्ट्रीय पार्टियों की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ है और पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई है. राजनीतिक दलों पर नजर रखने वाली संस्था इलेक्शन वॉच की ताजा रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. बीजेपी की संपत्ति इस दौरान 625 फीसदी से अधिक बढ़ी है. चुनावी खर्च पर काबू पाने की बहसों के बीच नई खबर ये है कि राजनीतिक दलों की संपत्ति बड़ी तेजी से बढ़ रही है. बीते 10 सालों में सात बड़े राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति 530 फीसदी बढ़ गई है.

2004-05 में इन दलों की औसत संपत्ति 61.62 करोड़ थी, जो 2015-16 में 388.45 करोड़ रुपये हो गई. सबसे ज्यादा इजाफा बीजेपी की संपत्ति में हुआ. 2004-05 में बीजेपी के पास 122.93 करोड़ रुपये थे, जो 2015-16 में 893.88 करोड़ हो गए यानी 627.15% बढ़ोतरी. इस दौरान कांग्रेस की संपत्ति भी 167.35 करोड़ से बढ़कर 758.79 करोड़ तक पहुंच गई यानी करीब 353 फीसदी बढ़ोतरी. इलेक्शन वॉच का कहना है कि राजनीतिक दलों की संपत्ति का हिसाब रखने का भी पूरा इंतजाम हो. सिफारिश है कि हर तीन साल में राजनीतिक दलों के ऑडिटर बदले जाएं, क्योंकि एक पार्टी से किसी एक ऑडिटर का लंबे समय तक जुड़े रहना ठीक नहीं है. सीएजी की तरफ से तय अकाउंटेट से ही ऑडिटिंग कराई जाए. यही नहीं, हर राजनीतिक दल हर साल ऑडिटिंग कराए.

ये मामला सिर्फ राजनीतिक दलों की कमाई का नहीं, हमारे लोकतंत्र में पैसे की बढ़ती हैसियत का भी मामला है, इसलिए लोकतंत्र को धनतंत्र में बदलने से रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है कि इलेक्शन वॉच की इस रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों पर गंभीरता से अमल किया जाए.