Skip to main content
Source
Republic Bharat
https://bharat.republicworld.com/india-news/politics/congress-dk-shivkumar-is-the-india-richest-mla-bjp-mla-does-not-even-have-rs-2000-claim-adr-report
Author
Arpit Mishra
Date

एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक के 14 फीसदी विधायकों का नाम अरबपतियों (100 करोड़ रुपये) में हैं।

देश में राजनीति में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारी रखने वाली एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें देश के सबसे अधिक संपत्ति रखने वाले विधायक और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक को लेकर रिपोर्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक के पास 1400 करोड़ रुपये तो सबसे गरीब विधायक के पास दो हजार रुपये भी नहीं है।

टॉप 20 में 12 विधायक कर्नाटक से

सबसे अधिक संपत्ति रखने वाले विधायक में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम सबसे ऊपर है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार के पास कुल 1,413 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इतना ही नहीं सबसे अधिक विधायकों की लिस्ट में टॉप 20 में 12 विधायक कर्नाटक से हैं।

डीके शिवकुमार के अलावा दूसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक और कारोबारी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं। उनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा हैं। एडीआर के मुताबिक उनके पास 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

सबसे गरीब विधायक कौन?

पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक निर्मल कुमार धारा का नाम सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों में शामिल हैं। धारा की कुल घोषित संपत्ति सिर्फ 1,700 रुपये है। वो 2000 रुपये की भी लाइन पार नहीं कर पाए। उनके बाद ओडिशा से निर्दलीय विधायक मकरंदा मुदुली हैं, जिनकी संपत्ति 15,000 रुपये है। फिर पंजाब से आम आदमी पार्टी के नरिंदर पाल सिंह सावना हैं, जिनकी संपत्ति 18,370 रुपये है।

एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक के 14 फीसदी विधायकों का नाम अरबपतियों (100 करोड़ रुपये) में हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है। कर्नाटक के अलावा अमीर विधायकों के मामले में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है। यहां के सात फीसदी विधायक अरबपति हैं।

दलगत अमीर विधायकों की बात करें तो सबसे अधिक कांग्रेस के पास हैं। टॉप टेन में से चार विधायक कांग्रेस से हैं तो वहीं तीन भाजपा से हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने से पार्टियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी हुई है।


abc