Source: 
ABP Live
https://www.abplive.com/news/india/adr-report-bjp-tmc-congress-ncp-npp-left-get-fund-from-unknown-souces-2355589
Author: 
PTI
Date: 
11.03.2023
City: 

ADR Report: चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाले एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि किस पार्टी को कितना चंदा मिला है.

ADR Report: भारत की सात राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों की 2021-22 में हुई कुल आय का 66 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा चुनावी बांड और अन्य अज्ञात स्रोतों से आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. 

चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाले एनजीओ ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि सात राजनीतिक दलों- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 2021-22 में अज्ञात स्रोतों से 2,172 करोड़ रुपये प्राप्त किए. 

कहां से मिले पैसे?
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात स्रोतों से प्राप्त आय इन राजनीतिक पार्टियों के कुल आय का 66.04 प्रतिशत है. उसके अनुसार, अज्ञात स्रोतों से मिले पैसे में से 1,811.94 करोड़ रुपये (83.41 प्रतिशत) चुनावी बांड के माध्यम से प्राप्त हुयी है.  उसमें कहा गया है कि इन राजनीतिक पार्टियों ने वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में अज्ञात स्रोतों से प्राप्त आय को दिखाया है, लेकिन उसमें आय की स्रोत का कोई जिक्र नहीं है.

क्या कानून है? 
वर्तमान कानून के अनुसार, 20,000 रुपये से कम या चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान देने वाले व्यक्ति या संस्था का नाम सार्वजनिक करने के लिए राजनीतिक दल बाध्य नहीं हैं.  एडीआर के अनुसार, ऐसे अज्ञात स्रोतों में चुनावी बांड के माध्यम से चंदा, कूपनों की बिक्री, राहत कोष, फुटकर आय, स्वैच्छिक चंदा और बैठकों तथा मोर्चों से होने वाली आय शामिल है. 

रिपोर्ट में क्या है? 
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में बीजेपी ने अज्ञात स्रोतों से 1,161 करोड़ रुपये की आय बतायी है जो राष्ट्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से हुई कुल आय का 53.45 प्रतिशत है.  एडीआर ने बताया, ‘‘बीजेपी को प्राप्त आय अन्य छह राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित अज्ञात स्रोतों से कुल आय 1,011.18 करोड़ रुपये से 149.86 करोड़ रुपये ज्यादा है. ’’

टीएमसी ने क्या कहा? 
टीएमसी ने बताया है कि अज्ञात स्रोतों से उसे 528 करोड़ रुपये की आय हुई है जो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को अज्ञात स्रोतों से हुई कुल आय का 24.31 प्रतिशत है.  रिपोर्ट के अनुसार, 2004-05 और 2021-22 के बीच राष्ट्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से कुल 17,249.45 करोड़ रुपये की आय हुई है.  एडीआर के अनुसार, 2004-05 और 2021-22 कांग्रेस और एनसीपी की कूपनों की बिक्री से हुई कुल आय 4,398.51 करोड़ रुपये है. 

एनजीओ ने कहा, ‘‘यह रेखांकित किया जात है कि ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी को प्राप्त कुल चंदे की राशि 38 लाख रुपये (चुनावी बांड से मिली राशि से इतर) है, लेकिन पार्टी ने चंदा के लेखा-जोखा में 43 लाख रुपये (20 हजार से ज्यादा का चंदा) दिखाया है. इसलिए पार्टी की वित्त वर्ष 2021-22 के बहीखाते में मिलान नहीं हो पाया है.’’

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method