इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 614.63 करोड़ बीजेपी को मिले हैं, कांग्रेस को 95.46 करोड़. बड़ी बात ये है कि कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआईएम, NPEP और AITC को जितना चंदा मिला है, अकेली बीजेपी को उससे तीन गुना ज्यादा डोनेशन दिया गया है.
पार्टियों को कितना चंदा मिलता है, कहां से कोई पार्टी कितना कमाती है, ये सवाल हर बार चर्चा का विषय रहता है. Association for Democratic Reforms (ADR) की नई रिपोर्ट सामने आ गई है. उस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी, कांग्रेस और कई दूसरी पार्टियों से तीन गुना ज्यादा चंदा पाती है. 2021-22 में बीजेपी को 614 करोड़ का चंदा मिला है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 95 करोड़ ही मिल पाया. राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 780.774 रुपये डोनेशन के रूप में मिले हैं. ये वो आंकड़ा है जो राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा जारी किया गया है.
रिपोर्ट में क्या सामने आया है?
इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 614.63 करोड़ बीजेपी को मिले हैं, कांग्रेस को 95.46 करोड़. बड़ी बात ये है कि कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआईएम, NPEP और AITC को जितना चंदा मिला है, अकेली बीजेपी को उससे तीन गुना ज्यादा डोनेशन दिया गया है. वहीं हर साल की तरह बहुजन समाज पार्टी ने दावा किया है कि उसे एक बार फिर 20000 से ज्यादा रुपये का कोई डोनेशन नहीं मिला है. पिछले 16 साल से पार्टी द्वारा लगातार यहीं इनपुट शेयर किया जा रहा है. वैसे एडीआर की रिपोर्ट से ये आंकड़ा भी मिलता है कि सभी राष्ट्रीय पार्टियों को इस बार जो डोनेशन मिला है, वो पिछले साल की तुलना में 31.50 फीसदी ज्यादा रहा है. यहां भी 28.71 प्रतिशत बढ़ोतरी तो बीजेपी के डोनेशन में हुई है.
बड़े कॉरपोरेट ने कितना चंदा दिया?
एडीआर रिपोर्ट बताती है कि कांग्रेस को वैसे तो चंदा कम मिला है, लेकिन पिछले साल की तुलना में उसके डोनेशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले साल कांग्रेस को 74.52 करोड़ का डोनेशन मिला था जो इस साल बढ़कर 95.46 करोड़ हो गया. अब एडीआर की रिपोर्ट से भी ये भी पता चला है कि इस बार राष्ट्रीय पार्टियों को सबसे ज्यादा डोनेशन राजधानी दिल्ली से मिला है, उसके बाद गुजरात और फिर तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र से चंदा मिला है. वहीं 625.88 करोड़ का डोनेशन बिजनेस कॉरपोरेट द्वारा दिया गया है, 153.33 करोड़ रुपये लोगों के जरिए मिले हैं. बड़ी बात ये है कि देश की जितनी भी बड़ी कंपनियां हैं, उनके द्वारा सबसे ज्यादा डोनेशन बीजेपी को ही दिया गया है, वो आंकड़ा 548.81 करोड़ बैठता है. कांग्रेस की बात करें तो उसे कॉरपोरेट्स की तरफ से 54.57 करोड़ रुपये का चंदा मिला है.