Skip to main content
Source
Oneindia Hindi
https://hindi.oneindia.com/news/india/who-is-the-countrys-poorest-mla-nirmal-dhara-has-assets-of-rs-1-700-dk-shivkumar-is-the-richest-791867.html
Author
Anjan Kumar Chaudhary
Date

देश के सबसे अमीर विधायकों में कर्नाटक ने पूरे देश को पीछे छोड़ दिया है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने देशभर के चार हजार से ज्यादा विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण करने के बाद यह रिपोर्ट दी है।

देश के 20 अरबपति विधायकों में 12 कर्नाटक के
इस रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार देश के सबसे धनाढ्य विधायक हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के 20 अरबपति विधायकों में 12 इस बार कर्नाटक विधानसभा का चुनाव जीते हैं।

कर्नाटक के विधायकों की औसत संपत्ति 64. 3 करोड़ रुपए
इस रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक विधानसभा में 14% विधायक अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड़ या ज्यादा है। यही नहीं, वहां के विधायकों की औसत संपत्ति भी 64. 3 करोड़ रुपए है, जो देश में और कहीं के विधायकों का नहीं है।

डीके शिवकुमार के पास कुल 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति
2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान शिवकुमार ने चुनाव आयोग को जो अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें से 273 करोड़ रुपए उन्होंने अचल संपत्ति के रूप में दिखाया है और 1,140 करोड़ रुपए चल संपत्ति बताई है।

दूसरे सबसे अमीर एमएलए भी कर्नाटक के
कमाल की बात ये है कि डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक तो हैं ही, उनके बाद नंबर दो और नंबर तीन पर भी कर्नाटक के ही एमएलए हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। मसलन, देश के दूसरे सबसे अमीर विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, जो गौरीबिदनूर से निर्दलीय चुनाव जीते हैं। उनके पास 1,267 करोड़ रुपए की संपत्ति है और सिर्फ 5 करोड़ रुपए की देनदारी है।

कर्नाटक के 12 सबसे अमीर एमएलए में से 8 कांग्रेस के
तीसरे धनाढ्य एमएलए का नाम भी कांग्रेस के खाते में गया है। 39 वर्षीय प्रियकृष्णा ने अपने पास कुल 1,156 करोड़ रुपए की संपत्ति होने की घोषणा की है। देश के टॉप 20 अमीर विधायकों में कर्नाटक के जिन 12 अरबपति विधायकों का ब्योरा सामने आया है, उनमें से कांग्रेस के ही अकेले 8 विधायक हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी है, जिसके दो विधायक अरबपति हैं और एक जेडीएस के और एक निर्दलीय विधायक अरबपति हैं।

देश के 4,001 मौजूदा विधायकों की संपत्ति के विश्लेषण
वैसे कर्नाटक विधानसभा में सबसे गरीब विधायक बीजेपी की भागीरथी मुरुलिया हैं, जिन्होंने चुनावी हलफनामे में सिर्फ 28 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की है। उनपर 2 लाख रुपए की देनदारी भी है। यह आंकड़े देश के 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभाओं के 4,001 मौजूदा विधायकों की संपत्ति के विश्लेषण के आधार पर जुटाए गए हैं।

देश के सबसे गरीब विधायक हैं निर्मल कुमार धारा
इसके मुताबिक पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले की इंदस विधानसभा सीट के एमएलए निर्मल कुमार धारा देश के सबसे गरीब विधायक हैं। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में धारा ने जो चुनावी हलफनामा दायर किया था, उसमें उन्होंने सिर्फ 1,700 रुपए की संपत्ति का ब्योरा दिया था और उनपर कोई देनदारी भी नहीं है।

बीजेपी के एएमएल हैं निर्मल धारा
धारा बीजेपी के विधायक हैं और उन्होंने जिस इंदस सीट पर पार्टी को जीत दिलाई थी, उसे सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। 39 वर्षीय धारा ने अंग्रेजी से पीजी कर रखा है और उन्होंने पश्चिम बंगाल के बर्दवान यूनिवर्सिटी से शिक्षा ली है।


abc