Source: 
ABP News
https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-assembly-election-2022-adr-report-says-100-candidates-in-first-phase-facing-serious-allegations-like-murder-and-rape-2266996
Author: 
ABP Live
Date: 
25.11.2022
City: 

ADR Report 2022: गुजरात में पहले चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट में 100 उम्मीदवार ऐसे हैं जिसपर गंभीर आरोप हैं. गुजरात में इन 100 उम्मीदवारों पर रेप और हत्या जैसे गंभीर आरोप हैं.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण के लिए और दूसरे के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं. गुजरात में इस बार ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 में 14 उम्मीदवारों के साथ चुनाव लड़ रही है. गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.

100 उम्मीदारों पर गंभीर आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण के कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक और गंभीर मामले दर्ज है इसपर एडीआर की एक रिपोर्ट सामने आई है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा और इसके लिए मैदान में 788 उम्मीदवार हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इन 788 उम्मीदवारों में से 100 उम्मीदवार ऐसे हैं जिसपर हत्या (Murder) और रेप जैसे गंभीर आरोप हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने ये जानकारी गुरूवार को दी है. 

गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात में एक और पांच दिसंबर को चुनाव है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 4,90,89,765 मतदाता पंजीकृत हैं. इन मतदाताओं में 2,53,36,610 पुरुष मतदाता हैं और 2,37,51,738 महिला वोटर पंजीकृत हैं. इस बार कुल 11,62,528 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं. जबकि इसमें से 1417 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं. निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि, गुजरात में इस बार 2022 के चुनाव के लिए कुल 51782 पोलिंग स्टेशन और 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम हुआ है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method