Skip to main content
Source
गुजरात एक्सक्लूसिव
https://hindi.gujaratexclusive.in/gujarat-government-new-ministers-analysis/
Author
Gujarat Exclusive
Date
City
Gandhinagar

गुजरात बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में भव्य जीत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ले चुके हैं. नई कैबिनेट में कई नए चेहरों को जगह मिली है. जबकि कुछ पुराने मंत्रियों का पत्ता कट गया है. अब गुजरात के नए मंत्रियों का विश्लेषण सामने आया है जिसमें कुछ मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं वह कुछ करोड़पति हैं. मंत्रिमंडल में शामिल 17 में से 4 यानी 24 फीसदी मंत्रियों के खिलाफ अपराध दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले मंत्री बलवंत सिंह राजपूत

गौरतलब है कि हर्ष सांघवी, पुरुषोत्तम सोलंकी, राघवजी पटेल और ऋषिकेश पटेल के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें पुरुषोत्तम सोलंकी के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज किया गया है. सोलंकी के खिलाफ आईपीसी 420, 467, 477 के तहत अपराध दर्ज हैं. अगर बात करें कि कितने करोड़पति मंत्री हैं तो 17 मंत्रियों में 16 मंत्री करोड़पति हैं. इनमें सबसे अधिक संपत्ति वाले मंत्री बलवंत सिंह राजपूत हैं.

17 में से 6 यानी 35 फीसदी मंत्री पास 8 से 12वीं तक की पढ़ाई

मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत के पास 372.65 करोड़ की संपत्ति है. जबकि सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री बचूभाई खाबड़ हैं. बचूभाई खाबड़ की कुल संपत्ति 92.85 लाख रुपये है. वहीं अगर मंत्रियों की शिक्षा की बात करें तो 17 में से 6 यानी 35 फसीदी मंत्रियों ने 8 से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है. जबकि 8 स्नातक और उससे ऊपर की शिक्षा हासिल की है. जबकि 3 यानी 18 फीसदी मंत्री डिप्लोमा होल्डर हैं.

जानिए मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता

भूपेंद्र पटेल सीएम – डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग

1- हर्ष संघवी – 9वीं पास
2- मुलुभाई बेरा – 10 पास
3- भीखू सिंह परमार – 10 पास
4- बचूभाई खाबड़ – 10 पास
5- जगदीश विश्वकर्मा – FYBA
6- मुकेश पटेल -12 पास
7- बलवंत सिंह राजपूत – स्नातक
8- भानुबेन बाबरिया – स्नातक
9- प्रफुल्लभाई पानसुरिया- स्नातक
10- कनु देसाई- बीकॉम एलएलबी
11- कुंवरजी बावलिया – बीएससी, बीएड
12- कुंवरजी हलपति – बीए, बी. बीएड
13- राघवजी पटेल – एल.एल.बी
14- कुबेर डिंडोर – पीएच.डी
15- ऋषिकेश पटेल – डिप्लोमा
16- पुरुषोत्तम सोलंकी- डिप्लोमा


abc