Source: 
हिंदुस्तान समाचार
https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/11/28/BJP-Congress-equal-in-top-5-tainted-accounts-of-one-SP.php
Author: 
बिनोद पांडेय
Date: 
28.11.2022
City: 
Ahmedabad

-दूसरे चरण के उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड

-कांग्रेस के 32, आप के 31, भाजपा के 19 फीसदी उम्मीदवार दागी

-पिछले चुनाव की तुलना में 8 फीसदी बढ़े, 833 में से 165 पर आपराधिक मामले हैं दर्ज

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की 93 सीटों पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उम्मीदवारों के रिपोर्ट कार्ड खंगाले हैं। इसके अनुसार टॉप फाइव दागियों में भाजपा-कांग्रेस 2-2 उम्मीदवार हैं जबकि समाजवादी पार्टी का एक उम्मीदवार इसमें शामिल है। सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय को मिलाकर दूसरे चरण के कुल 833 उम्मीदवारों में से 163 (20 फीसदी) दागी हैं। यह संख्या पिछले चुनाव की तुलना में 8 फीसदी ज्यादा है।

एडीआर के अनुसार इस बार 92 उम्मीदवारों (11 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 32 और आम आदमी पार्टी (एएपी) ने 31 उम्मीदवार दागी उतारे हैं। भाजपा का स्कोर 19 उम्मीदवारों साथ थोड़ा सुधरा हुआ है। वहीं प्रतिशत के लिहाज से भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 12 में से 4 यानी कुल 33 फीसदी दागदार उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस के 90 में से 29 (32 फीसदी), आम आदमी पार्टी (आप) के 93 में से 29 (33 फीसदी) और भाजपा के 93 में से 18 (19 फीसदी) उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इन दागी उम्मीदवारों में से नौ पर महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार करने, एक पर बलात्कार का मामला दर्ज है। दो पर हत्या का और आठ पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है। वर्ष 2017 चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने 26 फीसदी, कांग्रेस ने 29 फीसदी और आप ने 29 फीसदी दागी उम्मीदवारों को टिकट दी थी।

इन पांच पर सर्वाधिक मामले दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार दागी उम्मीदवारों में पहले नंबर पर भाजपा के विरमगाम के उम्मीदवार हार्दिक पटेल पर 22 केस हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर जिग्नेश मेवाणी हैं, जो कांग्रेस की टिकट पर वडगाम से उम्मीदवार हैं। जिग्नेश पर 10 केस दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के ही किरीट पटेल हैं, जो पाटण से उम्मीदवार हैं। इन पर कुल 9 केस है। चौथे स्थान पर समाजवादी पार्टी से अल्ताफ पठान हैं, जो बापूनगर से पार्टी के उम्मीदवार हैं, इन पर कुल 9 केस हैं। पांचवे स्थान पर अल्पेश ठाकोर हैं, जो भाजपा की टिकट पर गांधीनगर दक्षिण से उम्मीदवार हैं, इन पर कुल 6 केस हैं।

इन सीटों पर अधिक दागी उम्मीदवार

दूसरे चरण की 93 में से 19 सीटें यानी 20 फीसदी सीटें ऐसी हैं, जहां एक दो नहीं बल्कि 3 से ज्यादा दागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। वर्ष 2017 के चुनाव की तुलना में 2022 के चुनाव के दूसरे चरण में ऐसी सीटों की संख्या में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वर्ष 2017 में 12 (13 प्रतिशत) सीटों पर तीन से ज्यादा दागी उम्मीदवार थे।

इस बार जमालपुर खाडिय़ा ऐसी सीट है जिसमें भाजपा, कांग्रेस, आप तीनों पार्टियों सहित कुल 6 उम्मीदवार दागी हैं। इसके अलावा पाटण में 6, साणंद में 6, उमरेठ में 5, थराद में 4, ठक्करबापानगर में 4, दाणीलीमडा में 4, धानेरा में 4, बापूनगर में 4, आणंद में 4, जेतपुर (एसटी) में 4, एलिसब्रिज में 4 उम्मीदवार दागी हैं। अकोटा, बोरसद, वेजलपुर, असारवा, महेसाणा, हालोल, कालोल सीट पर तीन उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method