Source: 
प्रभात खबर
https://www.prabhatkhabar.com/election/gujarat-assembly-elections/adr-report-on-bjp-congress-aap-crorepati-candidates-in-second-phase-polls-smb
Author: 
Samir Kumar
Date: 
28.11.2022
City: 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की 93 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले कुल 833 उम्मीदवारों में से 245 उम्मीदवार करोड़पति है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की 93 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले कुल 833 उम्मीदवारों में से 245 यानि 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट में गुजरात में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ति का विवरण दिया गया है.

एडीआर की रिपोर्ट में सामने आई ये जानकारी

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 833 उम्मीदवारों में से 94 उम्मीदवार यानि 11 फीसदी के पास 5 करोड़ या उससे ज्यादा की सपत्ति है. वहीं, 74 उम्मीदवार यानि 9 फीसदी के पास 2 करोड़ से 5 करोड़ के बीच की संपत्ति है. जबकि, 157 उम्मीदवार यानि 19 फीसदी के पास 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति है. यह विवरण चुनाव आयोग की बेवसाइट से प्राप्त की गई है. 10 से 50 लाख की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 227 (27 फीसदी) है. वहीं, 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 281 (34 फीसदी) है.

कुल 833 में से 245 उम्मीदवार करोड़पति

दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की बातें करें तो कुल 833 में से 245 यानि 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है. इससे पहले, 2017 के दूसरे चरण में 822 में से 199 यानि 24 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति थे. दलवार स्थिति देखें तो सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी धनी उम्मीदवारों को टिकट देते हैं. कांग्रेस के 90 में से 77 यानि 86 फीसदी, बीजेपी के 93 में से 75 यानि 81 फीसदी और आम आदमी पार्टी के 93 में से 35 यानि 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति है.

दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.25 करोड़

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.25 करोड़ है. इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण में 822 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.39 करोड़ थी. मुख्य दलों में बीजेपी के 93 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 19.58 करोड़ है. कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 7.61 करोड़, आम आदमी पार्टी के 93 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.28 करोड़ और भारतीय ट्राइबल पार्टी के 12 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 19.69 लाख है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method