Skip to main content
Source
Times Now Hindi
https://www.timesnowhindi.com/elections/26-regional-parties-received-rs-189-crore-in-donations-in-2021-22-says-association-of-democratic-reform-article-99735315
Author
अभिषेक गुप्ता
Date

एडीआर रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान क्षेत्रीय दलों की ओर से चंदे के बारे में चुनाव आयोग (ईसी) के सामने पेश की गई जानकारी का जिक्र किया गया है।

हिंदुस्तान के 26 क्षेत्रीय दलों को चंदों में 189 करोड़ रुपए हासिल हुए हैं। कुल रकम का 85 फीसदी हिस्सा पांच पार्टियों के पास गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाता रखने वाले जनता दल (यूनाइटेड) यानी जद(यू) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) मालामाल हुईं। ये जानकारियां सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की ओर से दी गईं।

एडीआर रिपोर्ट के हवाले से इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि साल 2021-22 में इन 26 क्षेत्रीय दलों को 189 करोड़ रुपये चंदे के रूप में हासिल हुए, जिसमें से 85% रकम पांच क्षेत्रीय दलों को मिली और उनमें जद(यू), सपा आदि हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ), ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने चंदे के बारे में ब्यौरा नहीं दिया है।

एडीआर की ओर से बताया गया कि 26 क्षेत्रीय दलों की ओर से घोषित चंदे की रकम का विश्लेषण हुआ है, जिसमें 20 हजार रुपये से अधिक और कम रकम है। 5,100 चंदों में 189.01 करोड़ रुपये हासिल हुए, जिसमें से 85.46 प्रतिशत रकम (162.21 करोड़ रुपए) पांच क्षेत्रीय दलों को मिले और इनमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), आम आदमी पार्टी (आप), सपा, जद(यू) और वाईएसआर कांग्रेस के नाम हैं।

टीआरएस, आप, सपा और वाईएसआर कांग्रेस ने वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 के दौरान चंदे की राशि में वृद्धि दर्शाई, जबकि जद(यू) ने कमी आने की बात बताई। टीआरएस को 14 चंदे में 40.90 करोड़ रुपए, आप को 2,619 चंदे में 38.24 करोड़ रुपए, जद(यू) को 33.26 करोड़ रुपए, सपा को 29.80 करोड़ रुपए और वाईएसआर कांग्रेस को 20 करोड़ रुपए मिले।

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और डीएमडीक को वर्ष 2020-21 में कोई चंदा नहीं मिला जबकि वर्ष 2021-22 में इन्होंने चंदा मिलने की घोषणा की है।


abc