Source
TV Indialive
https://tvindialive.in/india/bjp-tops-in-receiving-election-donations-received-more-than-rs-250-crore-in-2022-23
Date
City
New Delhi
TIL Desk New Delhi/ बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर कोई क्षेत्रीय दल, सभी लोगों से मिलने वाले चंदे के जरिए पार्टी को चलाते हैं. वहीं, 2022-23 में मिले चंदे को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि बीजेपी को इस दौरान 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. जो 2022-23 में सभी राजनीतिक दलों को चुनावी ट्रस्ट के जरिए मिलने वाले चंदे का 70 फीसदी है. बीजेपी के दूसरे नंबर पर केसीआर की पार्टी बीआरएस है.
View this post on Instagram