यूपी में छठवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे 162 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर यूपी इलेक्शन वाच और एडीआर ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की।
यूपी में छठवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे 162 प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर यूपी इलेक्शन वाच और एडीआर ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को जारी की। जिसके मुताबिक इस चरण के प्रत्याशियों में सबसे अधिक करीब 97 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन सुल्तानपुर से भाजपा की प्रत्याशी मेनका गांधी हैं। वहीं आपराधिक मामलों में जौनपुर से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा हैं, इनके ऊपर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुख्य संयोजक यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के संजय सिंह तथा यूपी इलेक्शन वाच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने छठवें चरण के प्रत्याशियों का ब्यौरा जारी किया है।
छठें चरण में 36% उम्मीदवार करोड़पति
इस चरण में 162 में से 59 यानी 36% उम्मीदवार करोड़पति हैं। भाजपा के 14 में से 14 (100%), सपा के 12 में से 11 (92 %) तथा बसपा के 14 में से 9 (64%), उम्मीदवार करोड़पति हैं। इस चरण के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4 .66 करोड़ रुपये है। मुख्य दलों में भाजपा के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 28 करोड़ रुपये है। बसपा के 14 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4 करोड़ तथा सपा के 12 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 13 करोड़ रुपये है।
97 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं मेनका संजय गांधी
इस रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तानपुर से भाजपा की प्रत्याशी मेनका संजय गांधी की संपत्ति करीब 97 करोड़ रुपये की है। वहीं फूलपुर से बसपा प्रत्याशी प्रवीन पटेल की संपत्ति 64 करोड़ तथा प्रतापगढ़ से सपा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल की संपत्ति करीब 46 करोड़ रुपये के करीब है।
महज 1686 रुपये लेकर चुनाव मैदान में राम कुमार
इसके उलट प्रतापगढ़ से एसयूसीआई (सी) के प्रत्याशी राम कुमार यादव ने अपनी कुल संपत्ति एक हजार छह सौ छियासी रुपये, मछलीशहर से निर्दलीय प्रत्याशी सुबास ने अपनी संपत्ति 10 हज़ार रुपये तथा मछलीशहर से समाज परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला ने अपनी कुल संपत्ति 34 हज़ार रुपये बताई है।
आपराधिक मामलों में आरोपी हैं 23 फीसदी प्रत्याशी
इस चरण के 162 प्रत्याशियों में से 38 (23%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 21% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले बताए हैं। बसपा के 14 में से 4 (29%), भाजपा के 14 में से 6 (43%) तथा सपा के 12 में से 9 (75%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। गंभीर आपराधिक मामलों में बसपा के 29%, भाजपा के 21% तथा सपा के 75% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
बाबू सिंह कुशवाहा पर 25 आपराधिक मामले
आपराधिक मामलों में जौनपुर से सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के ऊपर 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुल्तानपुर से सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद पर 8 आपराधिक मामले तथा श्रावस्ती से बसपा प्रत्याशी मोइनुद्दीन अहमद खान पर 10 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।
65 फीसदी उम्मीदवार स्नातक और परास्नातक
छठें चरण के 162 प्त्याशियों में से 51 (31%) ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। 105 (65 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक तथा 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित की है।
75 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 के बीच
इस चरण में 162 में से 60 (37%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है। 75 (46%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है तथा 27 (17%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। इस चरण में 16 (10 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।
