Source
अजित समाचार
https://news.ajitsamachar.com/news/217952.cms
Date
City
Raipur
एसोसिएशन फार डेमोक्रेडिट रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ में कुल 65 विधायक करोड़पति हैं। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के 71 में से 50 विधायक यानि 70 प्रतिशत व भाजपा के 14 में से 13 विधायक यानि 90 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। बसपा के दो में से एक और जकांछ में एक विधायक ने अपनी सम्पत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई हैं।