- 189 करोड़ रुपये मिले 26 दलों को वर्ष 2021-22 में - 5100 चंदे प्राप्त
वर्ष 2021-22 में 26 दलों को 189.8 करोड़ रुपये के 5,100 चंदे मिले। इसमें सबसे ज्यादा चंदा टीआरएस और आम आदमी पार्टी (आप) को मिला। दोनों पार्टियों को कुल मिलाकर 79 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इनमें 20 हजार रुपये से ज्यादा और कम दोनों तरह के चंदे शामिल हैं। इसमें राष्ट्रीय पार्टियों को शामिल नहीं किया गया है। जबकि आप को इसी साल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।
85 फीसदी सिर्फ पांच पार्टियों को
रिपोर्ट में कहा गया है, इन दलों को मिले कुल चंदे का 85.46 फीसदी या 162.21 करोड़ रुपये पांच दलों टीआरएस, आप, जदयू, सपा और वाईएसआर-कांग्रेस को मिला। टीआरएस, आप, सपा और वाईएसआर-कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में अपने चंदे में वृद्धि की घोषणा की, जबकि जदयू ने चंदे में कमी होने की जानकारी दी।
इन पार्टियों को इतना चंदा
पार्टी चंदा (करोड़ रुपये में)
टीआरएस 40.9
आप 38.24
जदयू 33.26
सपा 29.80
वाईएसआर-कांग्रेस 20
अन्य 27.59
इन पार्टियों के चंदे में बड़ा इजाफा
वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के बीच वाईएसआर-कांग्रेस को चंदे में 8,00,300 फीसदी की वृद्धि हुई। इसके बाद सपा के चंदे में 5,807 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। वहीं, आरएलडी के चंदे में 4090 फीसदी और एमजीपी में 3,583 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं, एआईएडीएमके, एसडीएफ, एआईएफबी, पीएमके और एआईयूडीएफ ने वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 के बीच प्राप्त दान के प्रतिशत में 95 से 100 फीसदी की कमी का जिक्र किया है।
इन्हें सबसे कम मिला : आरएलटीपी को तीन लाख, जेएमएम को एक लाख, पीडीएफ को 80 हजार और डीएमडीके को 50 हजार रुपये मिले।
इन पार्टियों ने नहीं किया खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार, एआईएडीएमके, एनडीपीपी, एसडीएफ, एआईएफबी, पीएमके और जेकेएनसी ने खुद को मिले चंदे का खुलासा नहीं किया।