Skip to main content
Source
Hindi.Oneindia
https://hindi.oneindia.com/news/india/bjp-wins-again-in-donation-jump-of-29-percent-congress-far-behind-adr-750207.html
Author
Anjan Kumar Chaudhary
Date

भाजपा ने डोनेशन के मामले में सभी राष्ट्रीय दलों को हाशिए पर छोड़ रखा है। एडीआर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस समेत कई दलों को मिलाकर जितनी रकम मिली है, उससे तीन गुना ज्यादा बीजेपी को अकेले प्राप्त हुई है।

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत डोनेशनों में बाजी मारी है। एक साल में उसे मिला चंदा 29% बढ़ गया है। कांग्रेस को भी एक साल पहले के मुकाबले ज्यादा चंदा तो मिला है, लेकिन भाजपा के मुकाबले वह कहीं भी खड़ी नजर नहीं आ रही है। राष्ट्रीय दलों को वित्त वर्ष 2021-22 में मिले 20,000 रुपए से ज्यादा के चंदों का ब्योरा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स या एडीआर ने जुटाया है। इसके अनुसार भाजपा को मिला चंदा कांग्रेस समेत कई दलों को मिले चंदे से भी कई गुना ज्यादा है।

राष्ट्रीय दलों को 187.03 करोड़ रुपए ज्यादा चंदा मिला

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में एक साल पहले के मुकाबले राष्ट्रीय दलों को मिला कुल चंदा या डोनेशन 31.50% या 187.03 करोड़ रुपए बढ़ गया है। एडीआर के मुताबिक साल 2021-22 में राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल 780.774 करोड़ रुपए का चंदा मिलना स्वीकार किया है, जबकि एक साल पहले इन्हें 7,141 करोड़ रुपए ही बतौर डोनेशन मिला था। यह सिर्फ उन चंदों की बात हो रही है, जो रकम 20,000 रुपए से ज्यादा के रूप में राजनीतिक दलों को मिलते हैं।

भाजपा का चंदा कांग्रेस समेत कई दलों को मिलाकर तीन गुना भारी

अगर राजनीतिक दलों की बात करें तो चंदे की रकम अधिकांश हिस्सा भाजपा के खाते में गया है और पार्टी को 2021-22 में 614 करोड़ रुपए से ज्यादा चंदे के रूप में मिले है। जबकि, दो बार से लोकसभा में मुख्य विपक्ष दल का दर्जा पाने से भी पिछड़ रही कांग्रेस सिर्फ 95 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है। ए़़डीआर के दावे के मुताबिक, 'बीजेपी ने 4,957 चंदों से 614.63 रुपए प्राप्त होने की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 1,255 चंदों में से 95.46 करोड़ रुपए प्राप्त होने की बात कही है। इस अवधि में बीजेपी द्वारा घोषित डोनेशन कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम,एनपीईपी और तृणमूल कांग्रेस को मिले कुल दान से तीन गुना से भी ज्यादा है।'

भाजपा का चंदा 29% बढ़ गया

ए़डीआर ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने घोषित किया है कि उसे इस अवधि में 20,000 रुपए से ज्यादा रकम वाला कोई चंदा नहीं मिला है, जैसा कि वह बीते 16 वर्षों से दावा कर रही है। इसके मुताबिक एक साल में बीजेपी के चंदे में 28.71% की बढ़ोतरी हुई है। साल 2020-21 में उसे 477.55 करोड़ रुपए का चंदा मिला था, जो कि साल 2021-22 में बढ़कर 614.63 रुपए पहुंच गया है। दावे के मुताबिक साल 2019-20 की तुलना में 2020-21 में इसे मिला चंदा 41.49% कम हो गया था।

कांग्रेस को भी एक साल पहले के मुकाबले 28% ज्यादा चंदा मिला

वहीं कांग्रेस को साल 2020-21 में 74.52 करोड़ रुपए चंदा मिला था, जो कि 2021-22 में 28.09% बढ़कर 95.46 करोड़ रुपए हो गया है। उससे एक साल पहले कांग्रेस पार्टी ने भी चंदे में 46.39% कमी आने की बात कही थी। जबकि, सीपीएम ने पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले डोनेशन में 22.06% की कमी (2.85 करोड़ रुपए) और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 40.50% (24.10 लाख) की कमी बताई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय दलों को 395.85 करोड़ रुपए का चंदा दिल्ली से, 105.3523 रुपए मुंबई से और 44.96 करोड़ गुजरात से मिला है।

कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत चंदे दोनों में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

नेशनल पार्टियों को कुल 2,551 डोनेशन जो कि 625.88 करोड़ रुपए है, कॉर्पोरेट/ बिजनेस सेक्टर से मिले हैं। जबकि, 4,506 लोगों ने 153.33 करोड़ रुपए व्यक्तिगत हैसियत से दान दिए हैं। बीजेपी को कॉर्पोरेट/ बिजनेस से 2,068 डोनेशन प्राप्त हुए, जिसकी कुल रकम 548.81 करोड़ रुपए है। जबकि, 2,876 व्यक्तियों ने भी उसे 65.77 करोड़ रुपए का दान दिया। वहीं कांग्रेस को 170 कॉर्पोरेट/ बिजनेस से कुल 54.57 रुपए दान में मिले। जबकि पार्टी को 1085 दानदातों से दाम में 40.89 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।


abc