तेलंगाना विधानसभा चुनावी मैदान में 103 विधायक ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 65 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इन विधायकों ने 2018 में जो शपथ पत्र दिया था उसकी तुलना में इस बार 2023 में दिए गए शपथ पत्र में इन लोगों की संपत्ति तकरीबन 65 फीसदी बढ़ी है। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसमे यह बात सामने आई है।
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 103 मौजूदा विधायक जो चुनाव लड़ रहे हैं उसमे से 90 विधायकों की संपत्ति में पिछले पांच साल में से से 1331 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि 13 विधायकों की संपत्ति में पिछले पांच साल में 1 फीसदी से 79 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इन विधायकों की औसत संपत्ति 2018 में 14.44 करोड़ रुपए थी, जोकि बढ़कर 23.87 करोड़ रुपए हो गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भोंगिर निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस के उम्मीदवार पैला शेखर रेड्डी की बात करें तो उनकी संपत्ति में सर्वाधिक 136.47 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। एडीआर और तेलंगाना इलेक्शन वॉच द्वारा तेलंगाना विधआनसभा चुनाव में फिर से चुनाव लड़ रहे 103 विधायकों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे मौजूदा 103 विधायक की औसत संपत्ति 2018 में 14.44 करोड़ रुपए थी जोकि 2023 में बढ़कर 23.87 करोड़ रुपए हो गई है। 2018 में चुनाव जीतने के बाद 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे 103 विधायकों की औसत संपत्ति वृद्धि 9.43 करोड़ रुपए हुई है।