इस साल चुनाव में विजयी होने करीब प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 38.88 करोड़ रुपये की है, जो साल 2018 में 15.71 करोड़ रुपये की थी।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीतकर आए 119 उम्मीदवारों में 69 फीसदी यानी 82 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण से यह जानकारी मिली है।
साल 2018 में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 61 फीसदी यानी 73 थी। प्रदेश में चुनाव जीतने वाले 119 प्रत्याशियों में 96 फीसदी यानी 114 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इससे पहले साल 2018 में 89 फीसदी यानी 106 प्रत्याशियों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी।
इस साल चुनाव में विजयी होने करीब प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 38.88 करोड़ रुपये की है, जो साल 2018 में 15.71 करोड़ रुपये की थी।
दोबारा विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों की संख्या 32 है। दोबारा सदन पहुंचने वाले विधायकों की औसत संपत्ति साल 2018 में 14.20 करोड़ रुपये की थी, जो इस बार औसतन करीब 71 फीसदी या 10.01 करोड़ रुपये बढ़कर 24.21 करोड़ रुपये की हो गई है।