Skip to main content
Source
नवभारत टाइम्स
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/other-cities/tripura-assembly-elections-out-of-259-bjp-has-maximum-number-of-55-candidates/articleshow/97565948.cms
Author
IANS
Date
City
Agartala

Tripura Assembly Elections 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 16 फरवरी को चुनाव होने हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कैंडिडेट बीजेपी ने मैदान में उतारे हैं। कुल 259 उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें से सिर्फ बीजेपी के ही 55 कैंडिडेट मैदान में हैं। त्रिपुरा राज्य में विधानसभा की कुल मिलाकर 60 सीटें हैं। जहां फिलहाल बीजेपी की सत्ता है।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी। त्रिपुरा में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। साल 2018 के चुनाव की बात की जाए तो 24 महिलाओं सहित 297 उम्मीदवारों ने विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। दिनकरराव ने बताया कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को विभिन्न दलों के 32 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया।

बीजेपी ने उतारे सबसे ज्यादा कैंडिडेट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने बताया कि सबसे ज्यादा उम्मीदवार बीजेपी ने मैदान में उतारे हैं। उन्होंने कहा कि कुल 259 में से सबसे अधिक 55 उम्मीदवारों को सत्तारूढ़ बीजेपी ने खड़ा किया है। इसके बाद माकपा (43), टिपरा मोथा पार्टी (42), तृणमूल कांग्रेस (28) और कांग्रेस (13) का स्थान है।

साथी IPFT के लिए बीजेपी ने रिजर्व की सीटें

बीजेपी ने अपने कनिष्ठ सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के लिए पांच सीटें आवंटित की हैं। लेकिन आईपीएफटी ने छह उम्मीदवार खड़े किए हैं। दक्षिणी त्रिपुरा के अम्पीनगर में बीजेपी ने पाताल कन्या जमातिया को उम्मीदवार बनाया है। जबकि आईपीएफटी ने मौजूदा विधायक सिंधु चंद्र जमातिया को मैदान में उतारा है। 16 फरवरी को होने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों की कुल संख्या 58 है। जबकि विभिन्न छोटे दलों के 14 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं।


abc