Date
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उतरे 1590 में से 251 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। 167 पर जघन्य अपराधों के मामले हैं। इस मामले में सबसे आगे डीएमके है, जिसके 46 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं। कांग्रेस के 43 प्रतिशत, शिव सेना के 36 और भाजपा 31 प्रतिशत प्रत्याशी दागी हैं। वहीं, दूसरे दौर में 423 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस दौर की कुल 97 सीटों में से 41 पर रेड अलर्ट है। ये ऐसी सीटें जहां तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक केस हैं। एडीआर ने इस चरण के 1644 में से 1590 प्रत्याशियों के शपथपत्र के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की। इनमें 209 राष्ट्रीय दलों, 107 प्रदेश स्तरीय पार्टियों, 386 पंजीकृत पार्टियों से तथा 888 निर्दलीय हैं।
अपराध की प्रकृति प्रत्याशी
जघन्य अपराध 167
दोषी करार 03
हत्या के आरोपी 06
हत्या का प्रयास 25
अपहरण 08
महिलाओं से अपराध 10
भड़काऊ भाषण 15
कुल अापराधिक केस 251
किस पार्टी से कितने अपराधी-आरोपी
पार्टी प्रत्याशी दागी गंभीर केस
कांग्रेस 53 23 17
भाजपा 51 16 10
बसपा 80 16 10
डीएमके 24 11 1
एआईएडीएमके 22 03 03
शिव सेना 11 03 01