Skip to main content
Date
City
New Delhi

 देश की राजनीतिक पार्टियों को मॉनिटर करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स यानी की एडीआर ने राजनीतिक पार्टियों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।  एडीआर की नई रिपोर्ट के आने के बाद से देश की पांच राष्ट्रीय पार्टियां बसपा, राकांपा, माकपा, भाकपा और तृणमूल कांग्रेस सवालों के घेरे में है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में पार्टोयों ने अपनी आय 200.76 करोड़ रूपये घोषित की थी, लेकिन इनमें से 40 प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं कर सकीं है। मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं दिए है जबकि रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि करीब छह माह पहले ही समाप्त हो चुकी है।

पार्टियों के लिए वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर, 2016 तक थी। लेकिन सिर्फ तीन राष्ट्रीय पार्टी (तृणमूल कांग्रेस, माकपा और बसपा) ने ही ऑडिट रिपोर्ट समय पर पेश किए। इस क्रम में भाकपा ने पिछले साल 17 नवंबर को जबकि राकांपा ने इस साल एक मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। साल 2015-16 के दौरान राष्ट्रीय पार्टियों ने 122.39 करोड़ रूपये का कुल व्यय दिखाया।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार बसपा ने इस समय अवधि में 47.38 करोड़ रूपये की आय दिखाई और  पार्टी इसका 25 प्रतिशत यानी की करीब 11.90 करोड़ रूपये ही खर्च कर सकी। तो वहीं तृणमूल कांग्रेस ने 34.57 करोड़ रूपये की आय का खुलासा किया जबकि इसका 39 प्रतिशत यानी की करीब 13.35 करोड़ रूपये की खर्च किए।

रिपोर्ट के अनुसरा इस अवधि में सिर्फ राकांपा ऐसी पार्टी है, जिसने आय से करीब 19 प्रतिशत अधिक राशि खर्च की। जानकारी के अनुसार पार्टी की कुल आय 9.14 करोड़ रूपये थी जबकि खर्चा का ब्योरा 10.84 करोड़ रूपये तक का रहा।

बताया जा रहा है कि इस समय अवधि में माकपा की आय सबसे ज्यादा 107.48 करोड़ रूपये रही, जो राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 53.34 प्रतिशत है। जबकि भाकपा की घोषित आय सबसे कम 2.176 करोड़ रूपये रही, जो कुल आय का मात्र 1.08 प्रतिशत ही है।