Source: 
Author: 
Date: 
13.02.2018
City: 

देश में तमाम राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 31 मुख्यमंत्री हैं. लेकिन इन मुख्यमंत्रियों को लेकर असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR और नैशनल इलेक्शन वॉच यानी NEW की साझा रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. देश के कुल 31 मुख्यमंत्रियों में से 11 के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवसी पर सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस दर्ज हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कुल 22 मामले दर्ज हैं.

इसमें से 3 बेहद गंभीर मामले हैं. इस रिपोर्ट में बिहार के नीतीश कुमार, दिल्ली के अरविंद केजरीवाल, झारखंड के रघुबर दास, यूपी के योगी आदित्य नाथ, तेलंगाना के के सी राव, केरल के पिनराई विजयन, जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती, पुडुचेरी के नारायणसामी, आंध्र प्रदेश के चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम शामिल है. लिस्ट में फडणवीस के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का नाम आता है. उनपर 11 क्रिमिनल केस हैं. तीसरे नंबर पर अरविंद केजरीवाल हैं. उनपर 10 मामले दर्ज हैं. गंभीर मामलों की बात करें तो केजरीवाल पहले नंबर पर हैं. उनपर ऐसे चार केस दर्ज हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method