निर्मल कुमार धारा (39) पश्चिम बंगाल के सिंधु निर्वाचन क्षेत्र से चयनित विधायक हैं। उनपर ना तो कोई आपराधिक मामले हैं और ना ही कोई देनदारी।
देश में जहाँ एक तरफ अधिक से अधिक संपत्ति वाले राजनेताओं का बोलबाला हैं तो वहीं सबसे कम संपत्ति वाले विधायक के तौर पर पश्चिम बंगाल के सिंधु निर्वाचन क्षेत्र से निर्मल कुमार धारा का नाम आ रहा हैं। लोगों के बीच अपने कार्य और साधारण जीवन के प्रति आसक्ति के लिए चर्चित हैं।
तीन सबसे अमीर विधायक
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं। वे 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक हैं। इनमें चल-अचल संपत्ति शामिल हैं।
दूसरे स्थान पर निर्दलीय विधायक और व्यवसायी केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, जिनकी संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये और न्यूनतम देनदारी 5 करोड़ रुपये हैं। तीसरे स्थान पर कर्नाटक विधानसभा के सबसे युवा कांग्रेस विधायक प्रियकृष्ण (39) हैं। उनके पास 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की गई है। रोचक बात है कि जारी रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 20 में से 12 आमिर विधायक कर्नाटक से हैं।
तीन सबसे गरीब विधायक
जारी रिपोर्ट के अनुसार, सबसे गरीब विधायक पश्चिम बंगाल के सिंधु निर्वाचन क्षेत्र से निर्मल कुमार धारा हैं, जिनके पास मात्र 1,700 रुपये की संपत्ति है और उनपर कोई देनदारी नहीं है।
गरीब विधायक की सूचि में दूसरे स्थान पर ओडिशा के रायगढ़ से निर्दलीय विधायक मकरंद मुडुली हैं। उनकी संपत्ति मात्र 15 हजार रूपये हैं। तीसरे सबसे गरीब विधायक पंजाब के फाजिल्का से 18 हजार 370 रूपये संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कौन है निर्मल कुमार धारा
निर्मल कुमार धारा (39) पश्चिम बंगाल के सिंधु निर्वाचन क्षेत्र से चयनित विधायक हैं। वे 2021 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे और तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में इंडस में जीत सुनिश्चित की। वे पेशे से ट्यूटर थे और अब भी बच्चों को पढ़ाते हैं। उन्होंने बर्दवान विश्विद्यालय से 2009 में अंग्रेजी विषय में एम ए की डिग्री हासिल की। उनपर ना तो कोई आपराधिक मामले हैं और ना ही कोई देनदारी।