Skip to main content
Date

रिपब्लिक डेस्कः एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो वर्षों में देश के राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 985 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि यह चंदा इन दलों के ज्ञात स्त्रोतों का 93 फीसदी है. वहीं 2004-05 से 2014-15 के बीच मिले दान से यह 160 फीसदी अधिक है.

India Today

@IndiaToday

BJP has received the maximum donations of ₹915.596 crore, which is 94% of the total donations to the party above Rs 20,000 in FY 2016-17 and 2017-18.
(Report: @Milan_reports)https://www.indiatoday.in/india/story/national-party-donations-bjp-1565246-2019-07-09 

BJP gets 94% share of voluntary donation: ADR report

A fresh report by the Association for Democratic Reforms (ADR) suggests that the Bharatiya Janata Party has received a maximum donation of Rs 915.596 crore, which forms 94 per cent of the total...

indiatoday.in

31 people are talking about this

सबसे ज्यादा आठ सेक्टर से इन दलों को दान मिला है. एडीआर की रिपोर्ट में 20 हजार रुपये ज्यादा के मिले दान को ही इस लिस्ट में शामिल किया है. इनमें 49.58 फीसदी दान (488.42 करोड़ रुपये) इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से 12.18 फीसदी (120 करोड़ रुपये), रियल इस्टेट सेक्टर से 9.19 फीसदी (90.57 करोड़ रुपये), खनिज व आयात- निर्यात सेक्टर से 6.55 फीसदी (64.544 करोड़ रुपये) मुख्य तौर पर शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक छह राष्ट्रीय दलों में भाजपा को सबसे ज्यादा ऐसा दान मिला है. कुल 1731 कंपनियों ने भाजपा को 915.596 करोड़ रुपये का दान दिया था. दूसरे स्थान पर कांग्रेस को 151 कंपनियों ने 55.36 करोड़ का दान दिया था. वहीं तीसरे स्थान पर एनसीपी को 23 कंपनियों से 7.737 करोड़ रुपये दान में मिले थे. इन दो वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा पैसा प्रूडेंट/सत्या इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट ने भाजपा और कांग्रेस को दिया. इस ट्रस्ट ने भाजपा को 33 दानों के जरिए 405.52 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 13 दानों के जरिए 23.90 करोड़ रुपये दान में दिए. वहीं एनसीपी को बी.जी. शिरके कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने 2.5 करोड़ रुपये दान में दिए.