Source: 
Author: 
Date: 
22.02.2018
City: 
Kohima

नागालैंड में 27 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 114 है। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इन करोड़पति उम्मीदवारों में प्रत्येक के पास औसतन 3.76 करोड़ की है। इनमें तीन सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाईटेड) के रामोंगो लोथा (38,92,21,960 करोड़) , भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के एल चिशी (38,20,26,456 करोड़) तथा नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट के नेईफियू रियो (36,41,65,827 करोड़) शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 193 में से तीन-तीन उम्मीदवारों ने स्वयं के खिलाफ गंभीर एवं सामान्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

शैक्षणिक योग्यता के तहत 52 उम्मीदवारों ने आठवीं से 12वीं उत्तीर्ण होने और 137 उम्मीदवारों ने स्नातक अथवा इससे ऊपर की डिग्रीधरी होने की घोषणा की है जबकि तीन उम्मीदवारों ने अपने को निरक्षर बताया है। कुल उम्मीदवारों में तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बता दें कि नागालैंड 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। वहीं तीन मार्च को परिणाम आएंगे। राज्य में 11,89,264 मतदाता हैं और इनमें से 25,876 नए मतदाता हैं। इनमें लगभग 6,00,536 पुरुष और 5,88,728 महिला मतदाता हैं। राज्य में 550 से अधिक मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी या ऑफलाइन विडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया है।

नगालैंड में चुनाव से पहले राजनीतिक ताकतों के समीकरणों में बदलाव हुआ है। बीजेपी ने नगा पीपल्स फ्रंट (NPF) की अगुआई वाले डिमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड (DAN) के साथ अपना 15 वर्ष पुराना संबंध तोड़कर कुछ समय पहले बनी नैशनल डिमोक्रेटिक पॉलिटिकल पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन किया है। राज्य विधानसभा में 60 सीटें हैं। इनमें से बीजेपी 20 और NDPP 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। NDPP के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री नेफिऊ रियो को राज्य विधानसभा में निर्विरोध चुन लिया गया है क्योंकि उनके विपक्षी उम्मीदवार ने नॉर्दर्न अंगामी-II सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method