Source: 
The ink News
https://theinknews.com/Latestnews/Disclosure-of-ADR-on-electoral-data-National-parties-raised/cid8377993.htm
Author: 
Suman Saini
Date: 
27.08.2022
City: 
New Delhi

ADR ने पार्टियों के इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग को दाखिल दान से जुड़े डिटेल्स का किया  एनालिसिस 

अज्ञात सोर्स पार्टी की इनकम का वह जरिया होता है, जिन्हें इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाया तो जाता है, लेकिन 20 हजार रुपए से कम दान देने वाले का खुलासा नहीं होता है। साल 2020-21 में चुनावी बॉन्ड से सबसे अधिक इनकम है

ADR ने आठ  नेशनल और 27 रीजनल पार्टियों के इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग को दाखिल दान से जुड़े डिटेल्स का एनालिसिस किया है।  नेशनल पार्टियों ने साल 2004-05 और 2020-21 के बीच अज्ञात स्रोतों से 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक जुटाए हैं। यह खुलासा एसोसिएशन फॉर की रिपोर्ट में हुआ है। इसमें कांग्रेस 178 करोड़ रुपए की इनकम के साथ टॉप पर, जबकि 100.50 करोड़ की इनकम के साथ BJP दूसरे नंबर पर है।

आप, एजीपी, एआईडीएमके, एआईएफबी, एआईएमआईएम, शिवसेना, एआईयूडीएफ, बीजेडी, माकपा, डीएमडीके, डीएमके, जीएफपी, जेडीएस, जेडीयू, जेएमएम अन्य दलों के फंड का एनालिसिस किया। नेशनल पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस , बहुजन समाज पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,  शामिल थीं। अज्ञात सोर्स' पार्टी की इनकम का वह जरिया होता है, जिन्हें इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाया तो जाता है, लेकिन 20 हजार रुपए से कम दान देने वाले का खुलासा नहीं होता है।

8 नेशनल पार्टियों को अज्ञात स्त्रोत से 426.742 करोड़ रुपए और 27 रीजनल पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से 263.928 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। इस तरह पार्टी को चंदा देने वालों (सोर्स) की जानकारी मौजूद नहीं होती है।इसमें कूपन सेल, पर्स मनी, रिलीफ फंड, अपनी इच्छा से दान, मोर्चा और मीटिंग्स में आने वाला चंदा शामिल होता है। 

अज्ञात स्रोतों से सबसे ज्यादा धनराशि हासिल करने वाले 5 टॉप रीजनल पार्टियों में YSR-कांग्रेस (96.2507 करोड़), DMK (80.02 करोड़), BJD (67 करोड़), मनसे 5.77 करोड़ रुपए और AAP (5.4 करोड़) शामिल हैं।  2020-21 में नेशनल और रीजनल पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से हासिल कुल 690.67 करोड़ रुपए में से 47.06% राशि चुनावी बांड से मिली थी। ADR ने कहा कि 2004-05 और 2020-21 के बीच कूपन की बिक्री से कांग्रेस और NCP की जॉइंट इनकम 4,261.83 करोड़ रुपए है।



© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method