Kohramlive : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1618 उम्मीदवारों के चुनाव हलफनामों का ADR ने विश्लेषण किया है। पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 1618 में से 252 उम्मीदवार दागी किस्म के हैं। इनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, इनमें 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 1618 में से 161 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 15 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं। सात उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 18 हैं। इन 18 में से एक उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म से जुड़ा मामला दर्ज है। वहीं, भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले घोषित करने वाले कुल 35 उम्मीदवार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में बिहार की पार्टी राजद के सभी चार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं, DMK के 22 में से 13, सपा के 7 में से 3, तृणमूल कांग्रेस के 5 में से 2, भाजपा के 77 में से 28, अन्नाद्रमुक के 36 में से 13, कांग्रेस के 56 में से 19 और बसपा के 86 में से 11 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले चरण में हर उम्मीदवार के पास औसतन 4.51 करोड़ की संपत्ति है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।