Skip to main content
Source
हिंदुस्तान
https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-18-percent-candidates-tainted-in-assembly-elections-of-five-states-9000067.html
Author
हिन्दुस्तान टीम
Date
City
New Delhi

- एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ, 29 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ रहे लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवार दागी हैं और उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है। वहीं चुनाव में उतरने वाले 29 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।
एडीआर ने मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव मैदान में उतरे 8,054 उम्मीदवारों में से 8,051 के स्व-शपथ पत्रों की जांच की। इनमें 2,117 राष्ट्रीय पार्टियों, 537 राज्य स्तरीय पार्टियों, 2,051 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों और 3,346 स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 1,452 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 959 (12 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

ढाई हजार से ज्यादा प्रत्याशी करोड़पति

रिपोर्ट के अनुसार 2,371 (29 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसका अर्थ है कि उनके पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। ऐसे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.36 करोड़ रुपये है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का प्रभाव नहीं पड़ा

रिपोर्ट में कहा गया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के चयन में राजनीतिक दलों पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने फिर दागी उम्मीदवारों को टिकट देने की अपनी पुरानी प्रथा का पालन किया।

शीर्ष अदालत ने 13 फरवरी, 2020 के अपने निर्देशों में राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों के चयन के लिए कारण बताने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने पूछा था कि बिना आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को चुनावी उम्मीदवार के रूप में क्यों नहीं चुना जा सकता।

चुनाव प्रणाली में सुधार में दिलचस्पी नहीं

रिपोर्ट में कहा गया कि दागी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए ठोस कारण नहीं हैं। यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि राजनीतिक दलों को चुनावी प्रणाली में सुधार में कोई दिलचस्पी नहीं है।

दागियों पर महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामले अधिक

रिपोर्ट के मुताबिक 22 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या से जुड़े मामले, 82 ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामले और 107 प्रत्याशियों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं।


abc