Skip to main content
Source
पत्रिका
https://www.patrika.com/elections-news/adr-report-criminal-cases-against-959-candidates-contesting-elections-in-five-states-8611520/
Author
Shaitan Prajapat
Date
City
New Delhi

देश की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से 12 प्रतिशत मामले गंभीर अपराध से जुड़े हैं।

देश की राजनीति में अपराध का गठजोड़ किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से 12 प्रतिशत मामले गंभीर अपराध से जुड़े हैं। इसके साथ ही हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामलों में आरोपी लोग भी पार्टियों ने प्रत्याशी बनाए हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 8054 प्रत्याशियों में से 8051 प्रत्याशियों के शपथ-पत्रों के विश्लेषण के बाद चुनाव अधिकार निकाय एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। खास बात यह है राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों पर सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के पास धन की भी कोई कमी नहीं है। चुनाव लडऩे वाले 29 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है। इस मामले में मिजोरम में चुनाव लडऩे वाले 66 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है। अगर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति की बात की जाए तो करीब 3.36 करोड़ रुपए है।

इतने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

राज्य उम्मीदवार आपराधिक मामले प्रतिशत गंभीर मामले
मिजोरम 174 7 4 प्रतिशत 7
छत्तीसगढ 1178 126 11 प्रतिशत 72
मध्य प्रदेश 2534 472 19 प्रतिशत 291
राजस्थान 1875 326 17 प्रतिशत 236
तेलंगाना 2290 521 23 प्रतिशत 353
कुल 8051 1452 18 प्रतिशत 959

इतनों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले

राज्य हत्या हत्या के प्रयास महिलाओं के खिलाफ अपराध
मिजोरम 0 0 0
छत्तीसगढ 1 4 2
मध्यप्रदेश 10 17 24
राजस्थान 4 34 36
तेलंगाना 7 27 45
कुल 22 82 107

करोड़पति प्रत्याशी

राज्य करोड़पति उम्मीदवार प्रतिशत
मिजोरम 114 66
छत्तीसगढ 299 25
मध्यप्रदेश 727 29
राजस्थान 651 35
तेलंगाना 580 25
कुल 2371

29

पार्टीवार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

पार्टी कुल प्रत्याशी आपराधिक मामले प्रतिशत गंभीर मामले प्रतिशत
कांग्रेस 677 268 40 प्रतिशत 162 24 प्रतिशत
भाजपा 654 224 34 प्रतिशत 129 20 प्रतिशत
स्वतंत्र 3346 390 12 प्रतिशत 271 8 प्रतिशत
बसपा 532 77 14 प्रतिशत 54 10 प्रतिशत
बीआरएस 119 57 48 प्रतिशत 34 29 प्रतिशत
एएपी 210 60 29 प्रतिशत 40 19 प्रतिशत
एमएनएफ 40 1 3 प्रतिशत 1 3 प्रतिशत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 78 28 36 प्रतिशत 24 31 प्रतिशत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 77 14 18 प्रतिशत 6 8 प्रतिशत
सपा 98 24 24 प्रतिशत 16 16 प्रतिशत
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 137 33 24 प्रतिशत 25 18 प्रतिशत
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 48 12 25 प्रतिशत 8 17 प्रतिशत
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 75 15 20 प्रतिशत 11 15 प्रतिशत
सीपीआइ (एम) 44 27 61 प्रतिशत 19 43 प्रतिशत


136 उम्मीदवार निरक्षर

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 3794 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा है। वहीं 136 उम्मीदवार निरक्षर हैं।

शैक्षिक योग्यता कुल उम्मीदवार
निरक्षर 136
साक्षर 320
5वीं पास 377
8वीं पास 753
10वीं पास 1199
12वीं पास 1316
स्नातक 1406
स्नातक प्रोफेशनल 792
स्नात्कोत्तर 1480
डॉक्टर 116
डिप्लोमा 146
उपलब्ध नहीं 10
कुल 8051

 


abc