Source: 
Author: 
Nancy Bajpai
Date: 
10.03.2018
City: 
New delhi

उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 तक सत्तारूढ़ रही समाजवादी पार्टी की संपत्ति में पांच वर्षों के दौरान 198 फीसद का इजाफा हुआ है। इतने ही समय में तमिलनाडु में सरकार चला रही अन्नाद्रमुक की संपत्ति 155 फीसद बढ़ी है। महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना की संपत्ति में 92 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स द्वारा 22 क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति पर जारी रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है।

200 फीसद बढ़ी सपा की संपत्ति

वित्त वर्ष 2011-12 से 2015-16 के मध्य पार्टियों द्वारा घोषित संपत्ति के विश्लेषण पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 2011-12 में समाजवादी पार्टी ने अपनी संपत्ति 212.86 करोड़ रुपये बताई थी। 2015-16 में इसकी संपत्ति बढ़कर 634.96 करोड़ हो गई।

इसी तरह अन्नाद्रमुक की संपत्ति इस अवधि में 88.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 224.87 करोड़ रुपये हो गई। इसी अवधि में शिवसेना की संपत्ति 20.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 39.56 करोड़ हो गई।

आप की संपत्ति 3.76 करोड़

राजनीति में शुचिता (सफाई) का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी की संपत्ति में भी काफी इजाफा हुआ है। नवंबर 2012 में इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 2012-13 में इसके पास 1.16 करोड़ की संपत्ति थी। 2015-16 में यह बढ़कर 3.76 करोड़ हो गई।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method