Skip to main content
Source
News India Live
https://newsindialive.in/last-year-bjp-got-rs-614-crore-and-congress-got-rs-95-crore/
Date
City
New Delhi

भाजपा इस समय चंदे से पैसा बटोरने में सबसे आगे चल रही है. इतना ही नहीं एक साल में बीजेपी को मिलने वाले चंदे में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीजेपी को पिछले साल चंदे में 614.6 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 95.4 करोड़ रुपए मिले। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी। देश में सभी राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे की कुल राशि 780.77 करोड़ रुपये है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा सिर्फ बीजेपी को मिला है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी ने घोषित किया है कि उसे कुल 614.6 करोड़ रुपये मिले हैं. बीजेपी को मिला चंदा कांग्रेस (INC), NCP, CPI, CPI-M, NPEP, AITC को मिले कुल चंदे से तीन गुना ज्यादा है. 

वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान राष्ट्रीय दलों को मिलने वाले चंदे में 187.026 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2020-2021 की तुलना में 31.50 प्रतिशत अधिक है।  

भाजपा को 2020-21 के दौरान 477.54 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो एक साल में 28.71 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 615 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। दूसरी ओर, वर्ष 2020-21 के दौरान कांग्रेस द्वारा प्राप्त चंदे की राशि 74.52 करोड़ थी, जो वर्ष 2021-22 के दौरान बढ़कर 95.45 करोड़ हो गई, यानी केवल 20 करोड़ की वृद्धि हुई। इससे पहले 2019-20 से 2020-21 के बीच कांग्रेस को मिलने वाले चंदे में कमी आई थी। 

पिछले साल की तुलना में सीपीआई(एम) को मिलने वाले चंदे में 22 फीसदी की कमी आई है जबकि एनपीआईपी में 40 फीसदी की कमी आई है. 

सभी पार्टियों को उद्योगपतियों को मिले कुल चंदे से सात गुना ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है. उधर, लगातार 16वें साल मायावती की पार्टी बसपा ने ऐलान किया है कि उसे 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं मिला है. जानकारी का खुलासा सिर्फ उन पार्टियों के बारे में हुआ है, जिन्हें 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है. इससे कम के डोनेशन की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है। लिहाजा बसपा ने ऐलान किया है कि उसे 20 हजार रुपये से ज्यादा का चंदा नहीं मिला है.


abc