Skip to main content
Source
फर्स्ट बिहार
https://firstbihar.com/news/bihar-ke-41-sansad-par-darj-hain-aptaadhi-mamale-is-raajy-ke-mp-hai-sabse-amir-jaaniye-kaya-kahati-hai-adr-ki-report-236532#google_vignette
Date
City
Patna

देश में लगभग 40% से अधिक सांसदों पर क्रिमनल केस दर्ज हैं। जिसमें से लगभग आधे से अधिक सांसद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, देश भर में सबसे अधिक पैसे वाले यानी अमीर सांसद की बात करें तो वो तेलंगाना के सांसद है। इनकी औसत औसत संपत्ति 262.26 करोड़ है। इस बात की जानकारी एडीआर ने दी है।

एडीआर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के प्रत्येक सांसद की संपत्ति का औसत मूल्य 38.33 करोड़ रुपये है। इनमें 53 (7%) अरबपति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद यह घोषणा की है।

वहीं, देश के ग्यारह मौजूदा सांसदों ने हत्या से संबंधित मामलों, 32 मौजूदा सांसदों ने हत्या के प्रयास, जबकि 21 मौजूदा सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इन 21 सांसदों में से चार सांसदों ने दुष्कर्म से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही साथ दोनों सदनों के सदस्यों में केरल के 29 सांसदों में से 23 (79%), बिहार के 56 सांसदों में से 41 (73%), महाराष्ट्र के 65 सांसदों में से 37 (57%) सांसदों ने अपने शपथपत्रों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। बिहार के 28 (50%) और उत्तर प्रदेश के 37 (34%) ने अपने स्व-शपथपत्रों में गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

इसमें बताया गया है कि 385 में से 139 (36 फीसदी) सांसद बीजेपी के हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज है, वहीं कांग्रेस में 81 सांसदों में 43 (53 फीसदी) सांसदों पर क्रिमिनल केस हैं। तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों में 14 (39 फीसदी) सांसदों पर इस तरह  मामले दर्ज हैं। आरजेडी के 6 सांसदों में से 5 (83 फीसदी) सांसदों, सीपीआई-एम के  8 में से 6 (75%) सांसद, आम आदमी पार्टी के 11 में से 3 (27%) सांसद, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 31 में से 13(42%) सांसद और एनसीपी के 8 में से 3(38%) सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

आपको बताते चलें कि, यह आंकड़ा सांसदों द्वारा दायर किये गये हलफनामों से निकाला गया है। एडीआर के मुताबिक, विश्लेषण किये गये 763 मौजूदा सांसदों में से 306 (40%) सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें से 194 सांसदों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले दर्ज हैं। 


abc