Skip to main content
Source
HW News
https://hindi.hwnews.in/news/politics/bjp-received-maximum-donation-in-the-year-2021-22-congress-party-at-number-two-reports/
Author
Saurabh Yadav
Date
City
New Delhi

साल 2021-22 में एडीआर यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा डोनेशन मिला है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को साल 2021-22 में भाजपा को 614 करोड़ रूपये और कांग्रेस पार्टी को 95 करोड़ रूपये डोनेशन के रूप में है. इस बात की जानकारी दोनों पार्टी ने खुद ही दी है. भाजपा ने कहा है कि उनकी पार्टी को यह रकम 4957 चंदे के रूप में प्राप्त हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने यह बताया कि उन्हें 1255 करोड़ रूपये डोनेशन से मिली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम), एनपीईपी और एआईटीसी से तीन गुना ज़्यादा डोनेशन प्राप्त हुआ है.

बसपा सुप्रीमो ने बताया कि उनकी पार्टी को साल 2021-22 में 20 हजार रुपये डोनेशन के रूप में प्राप्त हुआ है. वहीं राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाली डोनेशन 2021-22 में 31 फ़ीसदी बढ़कर 187 करोड़ तक पहुंच गई है.


abc