क्षेत्रीय पार्टियों के विधायक भी इस लिस्ट में राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं से ज्यादा पीछे नहीं हैं. टीएमसी, डीएमके ऐसी पार्टियां हैं, जिनके विधायकों की संपत्ति करोड़ों में है.
देश में इस वक्त विधायकों की संख्या 4 हजार से भी ज्यादा है, इनमें अधिकतर माननीय ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. ADR की ताजा रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि देश के सभी विधायकों की संपत्ति को अगर मिला दिया जाए तो यह करीब 55 हजार करोड़ रुपये तक होती है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ऐसी दो बड़ी पार्टियां हैं, जिनके विधायकों की संख्या करीब दो हजार है और उनकी संपत्ति भी काफी अधिक है.
ADR की रिपोर्ट में एक खास आंकड़ा ये भी है कि भाजपा विधायकों की संख्या के मामले में कांग्रेस से काफी आगे है, लेकिन संपत्ति के मामले में कांग्रेस के विधायक भाजपा से बहुत पीछे नहीं हैं. देश में भाजपा के 1356 विधायक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 16234 करोड़ रुपये है. जबकि कांग्रेस के 719 विधायक हैं और उनकी संपत्ति 15798 करोड़ है. यानी बीजेपी के विधायकों की संख्या भले ही दोगुनी हो, लेकिन कांग्रेसी नेता संपत्ति के मामले में सिर्फ 436 करोड़ रुपये ही पीछे हैं.
ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच ने विधायकों द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें 84 दलों के 4001 विधायकों का आंकड़ा लिया गया है, सभी विधायकों की औसत संपत्ति निकालें तो यह आंकड़ा करीब 13.63 करोड़ तक जाता है. जो कुल आंकड़ा 55 हजार करोड़ का है, वह देश के कई राज्यों के सालाना बजट जितना है.
किसके विधायक ज्यादा मालामाल?
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के कुल 1356 विधायकों के पास 16 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, प्रति विधायक औसतन ये संपत्ति 11.97 करोड़ तक जाती है. कांग्रेस के विधायकों की औसतन संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये है, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर YSR कांग्रेस आती है जिसके कुल 146 विधायकों की कुल संपत्ति 3379 करोड़ है और प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ है.
भाजपा- 1356 MLA, 16234 करोड़
कांग्रेस- 719 MLA, 15798 करोड़
YSR कांग्रेस- 146 MLA, 3379 करोड़
DMK- 131 MLA, 12.69 करोड़
AAP- 161 MLA, 10.20 करोड़
TMC– 227 MLA, 3.51 करोड़