Skip to main content
Date
चुनाव आयोग ने कहा था कि प्रत्याशियों को विज्ञापन जारी करके जनता को बताना होगा कि उनके खिलाफ कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं परंतु बाद में पता नहीं क्या हुआ कि ना तो उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी सार्वजनिक की और ना ही आयोग ने कोई सख्ती दिखाई। अब मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। आइए देखते हैं इस रिपोर्ट में क्या है: 

CONGRESS: 223 में से 108 का CRIME RECORD

दागी उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में कांग्रेस अव्वल है। कांग्रेस ने 223 में से 108 यानी 48 फीसदी दागी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कमलनाथ कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि यदि व्यक्ति जीतने वाला है तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं। कांग्रेस में सबसे बड़ा क्राइम रिकॉर्ड आगर के उम्मीदवार एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े का है। इनके खिलाफ 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। 

BJP में 30 प्रतिशत प्रत्याशियों का CRIME RECORD

बीजेपी के 220 उम्मीदवारों में से 65 यानी 30 फीसदी उम्मीदवार दागी है। भाजपा उम्मीदवारों में सबसे बड़ा क्राइम रिकॉर्ड हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का है। उनके खिलाफ 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वो जबलपुर वेस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

AAP और BSP में भी दागी हैं

उधर बदलाव की राजनीति के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी ने 37 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जिनके दामन पर भी दाग हैं। बसपा के 214 में से 37 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह परसवाड़ा से सपा उम्मीदवार कंकर मुंजारे पर 7, जबलपुर उत्तर से निर्दलीय संजू ठाकुर पर 13 गंभीर मामले दर्ज हैं।

16 उम्मीदवारों पर हत्या के मामले 

गोहद से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री लाल सिंह आर्य,
पिछोर से बीजेपी उम्मीदवार प्रीमत लोधी,
मुलताई से बीजेपी उम्मीदवार राजा पंवार,
सतना से अखिल भारत हिंदु महासभा के उम्मीदवार नंदलाल साहू,
छतरपुर से बीएसपी उम्मीदवार अब्दुल समीर,
जबलपुर से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के शाखवत खान साहब,
खुरई से कांग्रेस के अरूणोदय चौबे,
मुलताई से कांग्रेस के सुखदेव पांसे,
इंदौर-2 से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सिंह सेंगर,
अटेर से निर्दलीय उम्मीदवार मोहित सिंह तोमर,
जबलपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजू ठाकुर, इसी सीट से समाज कल्याण पार्टी के अमित खम्परिया,
गाडरवारा से एसएचएस पार्टी से कपिल दुबे,
सतना से सपा प्रत्याशी रामनिवास उरमलिया,
गुढ से सपा के कपिलध्वज सिंह,
इनके अलावा छह उम्मीदवारों पर अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं.