Skip to main content
Source
Lokmat News
https://www.lokmatnews.in/india/adr-report-bjp-got-72-percent-donations-congress-got-less-donations-than-sp-and-aap-in-2021-22-b615/
Author
Lokmat News Desk
Date
City
New Delhi

रिपोर्ट में  कांग्रेस को 18.44 करोड़ रुपए चंदा मिला जो टीआरएस, सपा, ‘आप’ और वाईएसआर कांग्रेस को मिले चंदे से भी कम है। भाजपा को कांग्रेस से 19 गुना अधिक चंदा मिला।

Highlights
  • अलग-अलग राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 487.09 करोड़ रुपए का चंदा मिला है।
  • इसमें से अकेले भाजपा को 351.50 करोड़ रुपये यानी 72.17 प्रतिशत चंदा मिला है। 
  • रिपोर्ट में  कांग्रेस को 18.44 करोड़ रुपए चंदा मिला जो टीआरएस, सपा, ‘आप’ और वाईएसआर कांग्रेस को मिले चंदे से भी कम है।

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021-22 में अलग-अलग राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल ट्रस्ट से कुल 487.09 करोड़ रुपए का चंदा मिला है। इसमें से अकेले भाजपा को 351.50 करोड़ रुपये यानी 72.17 प्रतिशत चंदा मिला है। जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेसको आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से भी कम चंदा प्राप्त हुआ है।

रिपोर्ट में  कांग्रेस को 18.44 करोड़ रुपए चंदा मिला जो टीआरएस, सपा, ‘आप’ और वाईएसआर कांग्रेस को मिले चंदे से भी कम है। भाजपा को कांग्रेस से 19 गुना अधिक चंदा मिला। जबकि अन्य नौ दलों को मिले चंदे से 2.5 गुना ज्यादा है। बात करें  टीआरएस की तो उसे 40 करोड़ रुपये का,  सपा को 27 करोड़ रुपये, आप को 21.12 करोड़ रुपये और वाईएसआर कांग्रेस को 20 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार पंजाब की पार्टी अकाली दल को सात करोड़ रुपये, पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को एक करोड़ रुपये, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को 50-50 लाख रुपये मिले हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक,  इलेक्टोरल ट्रस्ट को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कॉरपोरेट घरानों और व्यक्तियों से कुल 487.09 करोड़ रुपये चंदे मिले हैं। 89 कॉरपोरेट/व्यावसायिक घरानों ने 475.80 करोड़ रुपये का चंदा दिया है जिनमें से 62 ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 456.30 करोड़ रुपये चंदा दिया।


abc